मुंबई. रसोई गैस सिलिंडर के इस्तेमाल में असावधानी के कारण मुंबई एक और घटना घटित हुई है. घाटकोपर पूर्व में 60 फीट रोड स्थित विद्यानिकेतन कॉलेज के पास निर्माणाधीन इमारत में हुए इस हादसे में 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, 7 मंजिलों वाली निर्माणाधीन इमारत नीलधारा में बिल्डर ने मजदूरों को रहने के लिए कच्चा मकान बनवाया था. इसी में से एक मकान में मंगलवार की रात 9.11 बजे के दौरान सिलिंडर विस्फोट की घटना घटित हुई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि दो अन्य को कुछ चोटें आई हैं. घायलों को राजावाडी अस्पताल में ले जाया गया. जहां 36 वर्षीय घनश्याम यादव और 26 वर्षीय देवेंद्र पाल के 60 से 70 फीसदी तक जलने तथा 32 वर्षीय महेंद्र चौधरी 10 से 12% और 20 वर्षीय संदीप पाल के 5% जलने की जानकारी सामने आई है. डॉक्टरों के अनुसार, घनश्याम और देवेंद्र की हालत गंभीर जबकि महेंद्र और संदीप की हालत स्थिर बताई जा रही है.
कांदिवली ब्लास्ट में दो और महिलाओं की मौत
बीते बुधवार को कांदिवली- पूर्व में केटरिंग सर्विस किचन में हुए सिलिंडर विस्फोट की घटना में घायल दो और महिलाओं की मंगलवार को मौत हो गई. मृत महिलाओं के नाम 39 वर्षीय जानकी गुप्ता और 30 वर्षीय दुर्गा गुप्ता बताए जा रहे हैं. दोनों का ऐरोली स्थित नेशनल बर्न सेंटर में इलाज चल रहा था. इसी के साथ कांदिवली पूर्व, मिलिट्री रोड पर ईएसआईसी अस्पताल के पीछे स्थित राम किशन मिस्त्री चॉल में बुधवार घटित हुई सिलिंडर ब्लास्ट की घटना में मृत महिलाओं की संख्या 6 हो गई है. घटना में घायल 47 वर्षीय रक्षा जोशी, 31 वर्षीया नीतू गुप्ता, 28 वर्षीय पूनम का रविवार को निधन हो गया था. जबकि 51 वर्षीया शिवानी गांधी की सोमवार की शाम के समय मौत हुई थी. अब हादसे में घायल 7 लोगों में से एक मात्र 55 वर्षीय मानाराम कुमाकत जीवित बचे हैं. 40 फीसदी जले मानाराम के ऐरोली के नेशनल बर्न सेंटर में इलाज चल रहा है.
