साफ सुथरा बढिया अखबार है ‘संगठन भारत’ – डॉ. राधेश्याम तिवारी
स्वस्थ पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने वाला अखबार- विमल मिश्र
संगठन भारत देश को संगठित करने का उपक्रम है- अनुराग त्रिपाठी
कार्यक्रम में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक असलम शेख और भाजपा नेता आचार्य पवन त्रिपाठी की रही खास उपस्थिति
राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘संगठन भारत’ की 14 वीं वर्षगांठ पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार (22 मार्च 2025) की शाम कांदिवली-पश्चिम स्थित हर्ष क्लासिक बैंक्वेट हॉल में किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर समारोहाध्यक्ष उपस्थित रहे उत्तर भारतीय संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम तिवारी ने कहा कि संपादक राज किशोर तिवारी के नेतृत्व में ‘संगठन भारत’ साफ सुथरा और बढिया अखबार है. अब इसका वनवास खत्म हो चुका है. इसके राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित होने की आज से शुरुआत हो गई है. विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व नवभारत टाइम्स के पूर्व नगर संपादक विमल मिश्र ने कहा कि संगठन भारत स्वस्थ पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने वाला अखबार है. मैं इसकी 14 वीं वर्षगांठ पर समस्त टीम को बधाई देता हूं. वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी ने संगठन भारत को देश को संगठित करने का रचनात्मक उपक्रम बताया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक असलम शेख तथा मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष व सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी की खास उपस्थिति रही.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों डॉ. राधेश्याम तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह, विमल मिश्र, ‘राष्ट्रीय सहारा’ के ब्यूरो चीफ अभय मिश्र, अकादमी पुरस्कृत कवि अमर त्रिपाठी, वरिष्ठ साहित्यकार व ‘महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी’ के ‘छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ विजेता राजेश विक्रांत, ‘श्रेष्ठ भारत’ के विशेष संपादक सुनील सिंह, ‘पत्रकार विकास संघ’ के अध्यक्ष आनंद मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद हाल ही में दिवंगत हुए ‘नवभारत टाइम्स’ के राजनीतिक संपादक वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु शितोले एवं उद्योगपति, साहित्यप्रेमी एवं समाजसेवी महावीर प्रसाद घ. सराफ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. फिर प्रख्यात कवि सुभाष काबरा के संचालन में कवि सम्मेलन में हास्य कवि डॉ. मुकेश गौतम, गीतकार रासबिहारी पाण्डेय, कवि कृष्णा गौतम तथा शायरा सुश्री तबस्सुम राणा ने काव्यपाठ किया. इन कवियों की कविताओं ने पूरे सभागृह को उत्साह, उमंग, हंसी व ठहाके से भर दिया था.
कार्यक्रम को आदित्य दुबे (अध्यक्ष मुंबई हिंदी पत्रकार संघ), कमलेश यादव, पूर्व नगर सेवक, मनोज नाथानी, अध्यक्ष ‘मनराज प्रतिष्ठान’, वरिष्ठ पत्रकार श्रीश उपाध्याय, चर्चित कृति घुन्ना के लेखक संजय सिंह निर्जल ने गरिमा प्रदान की. अतिथियों का स्वागत एडवोकेट मधुरा साटम, जीएस तिवारी, राम किशोर तिवारी, राज किशोर तिवारी तथा अभय मिश्र ने किया.
इस अवसर पर राजकिशोर तिवारी ने ‘संगठन भारत’ अखबार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. अतिथियों द्वारा ‘संगठन भारत’ के वर्षगांठ विशेषांक का विमोचन भी किया गया.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती ज्योति भोपाल का स्वागत बीना तिवारी ने किया. सूर्यकांत उपाध्याय समाजसेवी एवं उद्योगपति का स्वागत राज किशोर तिवारी ने किया. अनिल मिश्र, रविंद्र मिश्रा, अनिल पांडेय, प्रारब्ध श्रीवास्तव, डॉ. नितिन पवार, डॉ. बृजेश पांडेय, उत्तर मुंबई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गणेश खनाकर, नीलाबेन सोनी (मीडिया संयोजक उत्तर मुंबई भाजपा) एड. इंद्रपाल सिंह राष्ट्रवादी उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष, विजय सिंह समाजसेवी, लालजी दुबे, कांग्रेसी नेता, रघुवंश मणि दुबे वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट शैलेश दुबे श्रीमती बीना सिंह ठाकुर का स्वागत राज किशोर तिवारी ने किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्र, समीउल्लाह खान, श्रीश उपाध्याय, धर्मेंद्र पांडेय, भानु प्रकाश मिश्र, शैलेंद्र श्रीवास्तव, शिव शंकर तिवारी, भास्कर तिवारी, जटाशंकर सिंह, मुरारी सिंह, राकेश मणि तिवारी, रितेश तिवारी, अर्जुन कांबले आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से अभय मिश्र, धर्मेंद्र पांडे, राजेश विक्रांत, राकेश दुबे, बीना तिवारी, कविता साहनी, जीएस तिवारी, रामकिशोर तिवारी, सुधीर प्रसाद, प्रशांत वैष्णव का योगदान रहा. संचालन समन्वय संकल्प के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना राकेश दुबे ने किया.