मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर शुक्रवार को सामने आई. इंग्लैंड में पोलो खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पोलो (घोड़े पर बैठ कर खेला जाने वाला खेल) खेलने के दौरान घोड़े पर बैठे संजय की श्वास नली में एक मधुमक्खी प्रवेश कर गई थी. इस वजह से 53 वर्षीय संजय को दिल का दौरा पड़ गया.
जल्द टूट गया था करिश्मा से रिश्ता
करीब दो दशक पहले अभिनेत्री करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होता था. लेकिन पीक पर रहने के दौरान करिश्मा ने अचानक बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था. उनकी मां बबीता की सहेली के बेटे संजय कपूर से शादी इसकी बड़ी वजह थी. लेकिन संजय से शादी ने करिश्मा का करियर और वैवाहिक जीवन पूरी तरह से तहस नहस हो गया था. कुछ ही वर्षों में करिश्मा, संजय से अलग हो गईं थीं. बाद में उन्होंने अधिकृत तौर पर तलाक भी ले लिया था. तलाक के बाद करिश्मा ने संजय और उनकी मां पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे.