मुंबई. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्ता भरणे ने शनिवार को राज्य के बाढ़ ग्रस्त सोलापुर जिले का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित किसानों की समस्याओं, कठिनाइयों और पीड़ा को प्रत्यक्ष रूप से देखा. इस अवसर पर किसानों को आश्वस्त करते हुए मंत्री भरणे ने कहा कि सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी है. हताश और निराश न हों. मैं कृषि मंत्री होने के बावजूद स्वयं एक किसान हूं. मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं. सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है.
भरणे की बाते सुनकर किसानों की आंखों में जहां राहत के आंसू आ गए. वहीं उनमें एक विश्वास भी देखने को मिला. दत्तामामा के नाम से मशहूर मंत्री भरणे ने न केवल बाढ़ ग्रस्त इलाकों का मुआयना किया, बल्कि बाढ़ प्रभावित किसानों के पास जाकर भोजन के पैकेट भी बांटे. उन्होंने मानवता को प्राथमिकता देते हुए किसानों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया. इस अवसर पर जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी और राकांपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कृषि मंत्री की संवेदनशील और कुशल पहल से बाढ़ प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को राहत मिली है तथा सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के तत्काल हस्तक्षेप से भविष्य में राहत कार्यों में तेजी आने का विश्वास बढ़ा है.

माढा तालुका – उंदरगांव का दौरा
माढा तालुका के उंदरगांव में बाढ़ और भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण राकांपा सोलापुर जिला अध्यक्ष उमेश पाटिल, विधायक अभिजीत पाटिल, पूर्व विधायक संजय मामा शिंदे, विक्रम शिंदे, मिनलताई साठे, दादासाहेब साठे, पृथ्वीराज सावत आदि की उपस्थिति में किया गया.
मोहोल तालुका – पासलेवाड़ी, नंदगांव और लांबोटी का दौरा
मोहोल तालुका के पासलेवाड़ी और नंदगांव में बाढ़ और भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान राकांपा सोलापुर जिला अध्यक्ष उमेश पाटिल, मोहोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजू खरे साहेब, नंदगांव के सरपंच सचिन सुरवसे, साथ ही एमआईटी पुणे के छात्र प्रमुख शुभम तापड़िया ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की.