मुंबई. देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों प्रकृति कोपायमान हो गई है. हर्षिल घाटी में थल सेना के बेस कैंप के पास बादल फटने के कारण आई आसमानी आफत (बाढ़) में कैंप और हैली पैड तबाह हो गया तो वहीं जवानों सहित करीब 200 लोग लापता हो गए हैं. घटना के वायरल हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा कि पानी की विशाल लहर ऊपर पहाड़ से तेज रफ्तार के साथ नीचे आती है. और जब तक लोग कुछ समझ या संभल पाते सब कुछ बह गया. लगभग 100 घरों वाले उस इलाके में सिर्फ मदद की गुहार और क्रंदन का शोर वीडियो में सुनाई देता है.
मिली जानकारी के अनुसार, हर्षिल घाटी की कई उपघाटियों में मंगलवार को बादल फटने की घटनाओं से धाराली, हर्षिल और सुक्की जैसे क्षेत्रों में तबाही मच गई. हर्षिल के पास मंदाकनी गदेहरा (छोटी नदी) है, जिसके पास अब झील बन रही है. प्राकृतिक आपदा के चलते कई जगहों पर भूस्खलन होने और बाढ़ आने की स्थिति बन गई है. धराली गांव में खेड़ा गाड़ के पास भारी मलबा आने से गांव प्रभावित हुआ है. हर्षिल क्षेत्र में ताल गाड़ में भूस्खलन हुआ है. वहीं, सुक्की गांव के सामने बह रही भेला गाड़ में बाढ़ आने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. तो वहीं हर्षिल घाटी में बादल फटने से आया मलबा आर्मी बेस कैंप और हेलीपैड को बहा ले गया. कैंप में 14 राजपूताना राइफल रेजिमेंट तैनात थी.
पहले धराली गांव के ऊपर फटा बादल
गौरतलब हो कि हर्षिल घाटी से पहले धराली गांव के ऊपर बादल फटने से पहाड़ से भारी मलबा, पानी और बड़े-बड़े पत्थर आए. मलबे और पानी ने पूरे धराली गांव को तबाह कर दिया. गांव में बने कई घर बह गए और घरों में रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए. कुछ लोग समय रहते जान बचाने में कामयाब भी हु हैं. वहीं 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 50 से ज्यादा लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
बचाव कार्य जारी
धराली और हर्षिल में बादल फटने की घटना के बाद भटवाड़ी से लेकर चिन्यालीसौड़ के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. नदी किनारे बसे लोगों को घर खाली करने का आदेश जारी किया गया है. आपदा की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी के निर्देशानुसार सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेज दिया है. एसडीआरएफ की कुल 10 टीमें बचाव में जुटी हैं. पोस्ट गंगोत्री और भटवाड़ी की टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपदा पर शोक जताया है.
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution
