मुंबई. बांद्रा टर्मिनस पर संदिग्ध परिस्थितियों में ओवर हेड वायर की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक बुरी तरह से झुलस गया. हादसे के बाद युवक प्लेट फार्म नंबर 1 पर खड़ी ट्रेन की छत से नीचे भी गिर गया. लेकिन बांद्रा रेलवे पुलिस ने उसे समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया. इस वजह से युवक की जान बच गई.
बांद्रा रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय कांजी बिजल भाई कोली के रूप में सामने आई है. वह गुजरात के भूज जिले के प्रभुनगर अक्सर कॉलोनी का निवासी है. वह 25 मई की रात बांद्रा पहुंचा था. 26 मई 2025 को दोपहर में 1.50 बजे वह प्लेटफार्म नंबर एक की छत के रास्ते वहां खड़ी ट्रेन की छत पर पहुंच गया और इस वजह से ओवरहेड वायर की चपेट में आ गया था. पुलिस का अनुमान है कि नशे में धुत होने वजह से कांजी प्लेटफार्म नंबर एक से सटे ब्रिज के रास्ते प्लेटफार्म नंबर की की छत पर पहुंचा होगा.
मां के आधारकार्ड से हुई पहचान
बांद्रा रेल पुलिस कर्मियों ने बताया कि कांजी बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. पुलिस को उसके पास से उसकी मां का आधार कार्ड मिला था. जो कि भुज जिले में मजदूरी करती है. उनके पास मुंबई आने के लिए पैसे नहीं थे फिर भी रेलवे पुलिस की मदद से कांजी के दो चचेरे भाई बांद्रा आए और उन्होंने अस्पताल में उसकी शिनाख्त की. फिलहाल रेलवे पुलिस की तत्परता से 35% से अधिक जले होने व ट्रेन की छत से नीचे गिरने के बाद भी कांजी की जान बच गई है.
