मुंबई. देश और दुनिया की सबसे बड़ी व अमीर राजनीतिक पार्टी बीजेपी अकेले महाराष्ट्र में ही करोड़ पति बन गई है. राज्य में पार्टी ने यह उपलब्धि प्राथमिक सदस्य बनाने के मामले में हासिल की है. विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में शुरू किए गए सदस्यता अभियान में पार्टी ने महज दो महीने में एक करोड़ से अधिक प्रथामिक सदस्य बनाने का कीर्तिमान बनाया है. इसमें बीजेपी को विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का भी भरपूर लाभ मिल रहा है.
बीजेपी नीत महायुति की विधानसभा चुनाव एकतरफा जीत और देवेंद्र फडणवीस को राज्य की कमान मिलने से नेताओं के साथ-साथ आम जनता में भी पार्टी के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी ने एक करोड़ कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस पर महाराष्ट्र बीजेपी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो संदेश पोस्ट साझा किया है. इस उपलब्धि के बाद फडणवीस ने कहा कि 1 करोड़ सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र की जनता का भाजपा पर भरोसा है. उन्होंने पंजीकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी.
और 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
एक करोड़ सदस्यों बनाने की हमारी यात्रा अब पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री व मंत्रियों सहित राज्य के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने लक्ष्य को पूरा करने में योगदान दिया. हमने लगभग 1 लाख बूथों पर 1.2 करोड़ सदस्य बनाए हैं. मुझे गर्व है कि 1,856 कार्यकर्ताओं ने 1,000 सदस्यों बनाने का टारगेट पूरा किया. 1726 कार्यकर्ताओं ने 500 सदस्य बनाए. इस अभियान में युवाओं, लाडली बहनों, आदिवासी क्षेत्रों, बौद्ध समाज सहित सभी समुदायों का सहयोग मिला. मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए हैं. ऐसा कोई समुदाय नहीं है, जो भाजपा का सदस्य न बना हो. अब हम अगले 15 दिनों तक संगठन पर्व मनाएंगे तथा और प्रतिदिन एक लाख सदस्य के हिसाब से 15 लाख सदस्य बनाएंगे.
-चंद्रशेखर बावनकुले, राजस्व मंत्री व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष- बीजेपी

मनपा चुनाव की तैयारी
हालांकि चुनाव आयोग ने मुंबई महानगर पालिका सहित अन्य निकाय चुनावों के कार्यक्रम की अभी तक घोषणा नहीं की है लेकिन बीजेपी में निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. पार्टी के सदस्यता अभियान को इसी संदर्भ में जोड़ कर देखा जा रहा है. बीजेपी ने अब अगले कुछ दिनों में और 15 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.