मुंबई. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीरामन ने शनिवार को देश का बजट पेश किया. इससे शेयर बाजार को भले ही बड़ा झटका लगा हो और शेयर बाजार में गिरावट आई हो. लेकिन सोने और चांदी में उल्लेखनीय चमक देखने को मिली. सोने और चांदी की कीमतों ने नए रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. बजट के बाद देश के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 85,000 रुपए के करीब पहुंच गई हैं.
बजट के बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 84,000 रुपए प्रति तोला हो गई है. ये सोने की अब तक की सबसे ऊंची कीमतें हैं. बजट के बाद सोने की कीमतों में उछाल आया है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 85,000 रुपए के करीब पहुंच गई है. 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत जीएसटी सहित 84,800 रुपये प्रति तोला होगी. 23 कैरेट 993 शुद्धता वाले सोने की कीमत 84,200 रुपए प्रति तोला (दस ग्राम) पहुंच गई है.
चांदी की दरों में भी आया उछाल
मल्टी कमोडिटी स्टॉक एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का भाव 93,972 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. जीएसटी और उपभोक्ताओं के लिए मेकिंग चार्ज जोड़ने के बाद ये कीमतें और बढ़ जाएंगी.
आम आदमी की पहुंच से सोना दूर
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब इस पीली धातु (सोना) को खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. बजट से निवेशकों की निराशा के कारण शनिवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला. शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों रुख सोने की ओर मुड हैं.