चैंपियंस ट्रॉफी के अपने तीसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. आईसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैचों वाले इस टूर्नामेंट में यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत रही. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया था. रविवार को मिली जीत के साथ टीम इंडिया स्पष्ट रूप से टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन दिलचस्प ये है कि न्यूजीलैंड की टीम टीम इंडिया के खिलाफ रविवार का मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया के साथ ही ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंची है. क्योंकि ग्रुप ए में बांग्लादेश और टूर्नामेंट के आयोजक पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
सेमी में ऑस्ट्रैलिया से होगी भिड़ंत
दूसरी ओर ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश पा चुके हैं. सेमी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया सभी लीग मैच जीतने की वजह से ग्रुप ए में पहले नंबर पर है, तो वहीं न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. इसी तरह ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका पहले
पहले नंबर पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर. इस लिए पूर्व निर्धारित नियमों के तहत टीम इंडिया 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में पहला सेमीफाइनल खेलेगी. जबकि दूसरा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
चारों टीमें रह चुकी हैं चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता
भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. दिलचस्प यह है कि ये चारों टीमें कम से कम एक बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीत चुकी हैं. भारत (2002, 2013) और ऑस्ट्रेलिया (2006, 2009) अब तक दो-दो बार ट्रॉफी उठा चुके हैं. जबकि न्यूजीलैंड ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. तो वहीं दक्षिण अफ्रीका 1998 में विजेता बना था. तब चैंपियंस ट्रॉफी को ICC नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था. अब इस बार विजेता का ताज किसके सर पर सजता ये तो अगले तीन मैचों के बाद ही साफ हो पाएगा.