चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती की शानदार फिरकी गेंदबाजों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. अपने डेब्यू मैच में मैच के बेस्ट खिलाड़ी का खिताब हासिल करने वाले वरुण ने 10 ओवरों के अपने स्पेल में 42 रन देकर न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन में वापस भेजा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. उसके तीन मुख्य बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली और टीम के लिए नई उम्मीद बन चुके शुभमन गिल सस्ते में निपट गए. इसके बाद भी सही समय श्रेयश अय्यर द्वारा खेली गई 79 रनों की शानदार पारी और हार्दिक पांड्या (45) और अक्षर पटेल की 42 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 249 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना लिया. मैच में न्यूजीलैंड की तरफ मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके. लेकिन 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय फिरकी गेंदबाजों की घूमती गेंदों में उलझ कर रह गई. न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 205 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली. तो वहीं टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 5 और कुलदीप यादव ने दो तो वहीं पांड्या, अक्षर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके.

वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू में रचा इतिहास
वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में ही पांच विकेट झटक कर इतिहास रच दिया है. वरुण ने इस मैच में 10 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से 42 रन देकर पांच विकेट झटके. चक्रवर्ती ने विल यंग (22), ग्लेन फिलिप्स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), मैट हेनरी (2), और मिचेल सैंटनर (28) को पवेलियन भेजा. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में डेब्यू मैच में पांच-विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कमाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने वर्ष 2017 में किया था. साथ ही टीम इंडिया के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मौजूदा टूर्नामेंट में में ही बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था. जोश हेजलवुड ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. तो वहीं मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.