मुंबई. चेंबूर स्थित डायमंड गार्डन इलाके में बीते बुधवार को सदरुद्दीन नामक शख्स पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने शूटर को धारावी से जबकि मुख्य साजिशकर्ता को ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके से गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बेलापुर निवासी सदरुद्दीन 9 अप्रैल की रात 10 बजे के दौरान अपनी कार से मुंबई पनवेल हाइवे की तरफ जा रहा था. रास्ते में चेंबूर इलाके में बाइक आए शूटर सदरुद्दीन पर अचानक फायरिंग करके मौके से फरार हो गए थे. हालांकि शूटर का निशाना चूक गया और गोली लगने के बाद भी सदरुद्दीन बच गया.
जमीन विवाद में जानलेवा हमला
मुंबई को दहलाने वाली इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सदरुद्दीन एक कुख्यात ऑयल माफिया है. ठाणे और मुंबई के समुद्र में आने वाले ऑयल टैंकरों से ऑयल की तस्करी उसका पेशा है. इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुख्य साजिशकर्ता फिरोज खान को मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके से गिरफ्तार किया है. तो वहीं चेंबूर पुलिस ने शूटर को धारावी इलाके से गिरफ्तार किया है. फिरोज ने बताया कि मुंब्रा के शीलफाटा इलाके में उसकी एक एकड़ जमीन थी, जो कि उसने सदरुद्दीन को 9 करोड़ रुपए में बेच दी थी. सदरुद्दीन ने उसे जमीन का थोड़ा बहुत पैसा ही दिया था. उसने बिल्डिंग बना कर बेचने पर मिलने वाले पैसे में से बाकी पैसा देने का वादा किया था. लेकिन बिल्डिंग बनाकर बेचने के बाद भी उसने फिरोज को उसकी पैसे नहीं दिए.
एक साल से रच रहा था साजिश
फिरोज ने बताया कि वह दो साल से सदरुद्दीन से अपने पैसों की मांग करके थक गया था. इसलिए वह सदरुद्दीन को सबक सिखाना चाहता था. करीब एक साल पहले उसने एक रिवॉल्वर खरीदा था. बाद में 6 महीने पहले उसने एक शूटर को यूपी से मुंबई बुलाया था. वह शूटर कई दिनों से सदरुद्दीन की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. बीते बुधवार को उसे मौका मिल गया. वारदात के वक्त फिरोज बाइक चला रहा था और शूटर पीछे बैठा था. डायमंड गार्डन के पास रेड सिग्नल पर जैसे ही सदरुद्दीन की कार रुकी शूटर बाइक से उतर कर उसके पास आकर गोली चलाने लगा. हालांकि हड़बड़ी में उसका निशाना चूक गया.
