‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में ५८ स्वर्ण पदकों सहित कुल १५८ पदक जीतकर महाराष्ट्र को लगातार तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बधाई दी है.
मुंबई. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘बहुत-बहुत बधाई! आप सभी ने धैर्य और दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ महाराष्ट्र के खेल गौरव को बढ़ाया है. इस उपलब्धि को हासिल करनेवाले आप सभी खिलाड़ी महाराष्ट्र का गौरव हैं.’ इस तरह उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने महाराष्ट्र की युवा टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने इस उपलब्धि के जरिए राज्य के खेल क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी है;
उपमुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजीत पवार ने इस जीत को राज्य के खेल क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद बताते हुए महाराष्ट्र टीम के सभी खिलाड़ियों और सदस्यों की सराहना की. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी पदक विजेता खिलाड़ी भविष्य में और भी प्रगति करेंगे और उनके उज्ज्वल करियर की शुभकामनाएं दीं.
अजीत पवार ने कहा कि बिहार में आयोजित इन खेलों में महाराष्ट्र द्वारा बनाए गए ९ नए रिकॉर्ड सराहनीय हैं. २७ में से २२ खेलों में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने पदक जीते. एथलेटिक्स में महाराष्ट्र को सर्वाधिक १० स्वर्ण पदक मिले. तैराकी में ७ स्वर्ण सहित कुल २९ पदक हासिल किए. राज्य को जिम्नास्टिक्स और निशानेबाजी में ६-६, भारोत्तोलन में ५, तथा कुश्ती, साइक्लिंग और शूटिंग में भी स्वर्ण पदक प्राप्त हुए. इन युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर और अधिक युवा खेलों की ओर आकर्षित होंगे और परिश्रम के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ी बनेंगे. यह प्रदर्शन राज्य की खेल संस्कृति को समृद्ध करने और महाराष्ट्र को स्वस्थ व सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा, ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया.