मुंबई. सांसद व कांग्रेस की मुंबई प्रदेश अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने पूर्व की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर बांद्रा-पूर्व में सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. वर्षा ने सोमवार को कहा कि महायुति सरकार लाडले ठेकेदार मित्र योजना के तहत मुंबईकरों का करोड़ों रुपया बर्बाद कर दिया. महायुति सरकार ने मुंबईकरों की मेहनत की कमाई के पैसे से ठेकेदारों को समृद्ध बनाकर भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है. वर्षा का आरोप है कि एकनाथ शिंदे की सरकार के दौरान मुंबई में सड़कों का निर्माण सिर्फ ठेकेदारों के लाभ के लिए किया गया. सांसद गायकवाड़ ने कहा कि इसी तरह बांद्रा-पूर्व में नौपाड़ा और बेहरामपाड़ा में सड़क निर्माण में भी करोड़ों रुपए का गोलमाल किया गया है.
काम की क्वालिटी पर सवाल
सांसद गायकवाड़ ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली महायुति सरकार के दौरान लाडले ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए 6080 करोड़ रुपए का सड़कों के कांक्रीटीकरण का टेंडर जारी किया गया था. इसमें बेहराम पाड़ा और नौपाड़ा की सड़कें भी शामिल हैं. लेकिन ठेकेदारों ने बेहद निकृष्ट दर्जे का काम किया है.
फिर करनी होगी खुदाई
गायकवाड ने आरोप लगाया है कि इस क्षेत्र में सीवरेज लाइन मौजूद नहीं है. स्थानीय नागरिकों और वार्ड कार्यालय ने बार-बार इस बारे में चेताया था कि सीवरेज लाइन के बगैर सड़कों के कांक्रीटीकरण का निर्णय सही नहीं है. लेकिन इसके बाद भी कमीशनखोरी तथा ठेकेदार मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने जानबूझकर सड़कों का कांक्रीटीकरण करवा दिया. अब सीवरेज लाइन के लिए सड़कों की फिर से खुदाई करनी होगी. सांसद गायकवाड़ ने इसे भ्रष्टाचार करार देते हुए मामले की जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
