मुंबई. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के करीब 11 दिन बाद बीजेपी में सीएम पद पर जारी सस्पेंस समाप्त हो गया है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने रेखा गुप्ता को प्रदेश का नया सीएम बनाने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के नए सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे प्रवेश वर्मा को झटका देते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार को रेखा गुप्ता के नाम पर सीएम पद की लिए मुहर लगा दी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राज्य की कमान किसे सौंपेगा? यह सवाल सभी के मन में उट रहा था. मुख्यमंत्री पद के लिए प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, शिखा राय, रवींद्र इंद्रराज सिंह और कैलाश गंगवाल के नामों पर चर्चा में चल रहे थे. लेकिन बुधवार को दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने रेखा गुप्ता को विधायक दल की नेता के चुन लिया. इसलिए रेखा गुप्ता का दिल्ली की मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है.
बीजेपी ने बदला पुराना पैटर्न
हरियाणा, गोवा, कर्नाटक और त्रिपुरा, असम और मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने चौंकाने वाली रणनीति अपनाते हुए राज्यों में नए चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में चुना. लेकिन भाजपा ने दिल्ली में पैटर्न बदलते हुए रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली में भाजपा का कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा. भाजपा उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेगी. राज्यपाल को नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की सूची भी दी जाएगी. इसके बाद उपराज्यपाल प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजेंगे.
27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी
दिल्ली में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) को बड़ा झटका देते हुए 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार, 20 फरवरी, 2025 को होगा. इसलिए, रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं.
