मुंबई. राज्य के घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाला निर्णय राज्य की महायुति सरकार ने लिया. सरकारी आदेश के बाद बिजली कंपनियां ने बिजली के दाम कम करने का निर्णय लिया है. इससे राज्य में अब उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिल सकेगी. बिजली की नई दरें 1 अप्रैल से लागू की जाएंगी.
राज्य विद्युत नियामक आयोग (एस. ई. सी. आर.) ने शुक्रवार आधी रात को एम. एस. ई. डी. सी. एल., टाटा, अदानी और बेस्ट सहित बिजली वितरण कंपनियों द्वारा नए बिजली शुल्क लागू करने को मंजूरी दे दी. अब से व्यावसायिक स्मार्ट मीटर ग्राहकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक और दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 10 से 30 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी.
सभी कंपनियों की बिजली होगी सस्ती
1 अप्रैल से एम. एस. ई. डी. सी. एल. की बिजली दरों में 10 प्रतिशत की कमी की जाएगी. इसी तरह अदानी की बिजली की दरों में भी 10 प्रतिशत की कमी की जाएगी तो वहीं टाटा की बिजली दरों में 18 प्रतिशत की कमी की जाएगी. इसके साथ-साथ बेस्ट बिजली कंपनी के बिजली शुल्क में 9.28% की कमी की जाएगी. बिजली कंपनियों के नए शुल्क की बिजली उपभोक्ताओं द्वारा सराहना की जा रही है.
कृषि उपभोक्ताओं और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी का बोझ 1 अप्रैल से धीरे- धीरे कम होने वाला है. बिजली की दरें कम करने का क्या कारण है? कहा जाता है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिजली की दरों को कम करने के प्रयास किए हैं. अब 1 अप्रैल से उपभोक्ताओं को कम दर पर बिजली मिलेगी. बिजली की दरों में गिरावट के दो-तीन कारण हैं. एक यह है कि अक्षय ऊर्जा और सौर ऊर्जा व्यापक रूप से उपलब्ध हो रही है. नतीजतन बिजली की खपत कम हो गई है. वर्तमान में सौर ऊर्जा की दर 3 से साढ़े तीन रुपए है. जबकि गैर-पारंपरिक ऊर्जा की दर 8 से 9 रुपए प्रति इकाई है. दूसरी ओर एम.एस.ई.डी.सी.एल. की दरें वर्तमान में 4 रुपए से लेकर 4.5 रुपए प्रति इकाई तक हैं. हालांकि, 1 अप्रैल से इन दरों में और कमी की जाएगी.
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एम. एस. ई. डी. सी. एल. की प्रति इकाई दरें
0 से 100 -वर्तमान दर
4.71, नई दरें 4.43
101 से 300 -वर्तमान 10.29, नई दरें 9.64
301 से 500 -वर्तमान 14.55, नई दरें 12.83
500 से ऊपर-वर्तमान 16.74 नई दरें 14.33