इंग्लैंड दौरे पर गई सुभमन गिल के अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपना तीसरा टेस्ट मैच हार गई. चौथी पारी में मैच के पांचवे दिन 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ 170 रन ही बना पाई और इस तरह से इंग्लैंड ने 22 रनों से असंभव नजर आ रही जीत हासिल कर ली.
लेकिन इस मैच में भारत की शर्मनाक हार से ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स के व्यवहार की सर्वाधिक चर्चा हो रही है. इंग्लैंड ने भले ही मैच जीता है लेकिन स्टोक्स ने अपने व्यवहार से क्रिकेट प्रेमियों और खासकर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया.
क्या हुआ मैच में?
मैच के दौरान एक छोर पर भारतीय बल्लेबाजों में पैवेलियन में फटाफट वापस लौटने की होड दिख रही थी तो वहीं दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा, अंगद के पांव की तरह डटे रहे. उन्होंने 60 रनों की जुझारू पारी खेली. लेकिन फिर भी टीम इंडिया को 22 रनों से शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने आखिरी विकेट लिया. उन्होंने मोहम्मद सिराज को बोल्ड किया. गेंद पहले सिराज के बल्ले पर लगी और फिर स्टंप पर लगी.
क्या किया स्टोक्स ने?
मैच जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे थे तो वहीं अच्छी पारी खेलने के बाद भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहने का दुख जडेजा के चेहरे पर साफ दिख रहा था. ऐसे समय में जडेजा की मनोदशा को भांपते हुए स्टोक्स आगे बढ़े और उन्होंने ढाढस बंधाते हुए उन्हें ये समझाने का प्रयास किया कि खेल में हार जीत होती रहती है और खासकर क्रिकेट के खेल को इसी लिए अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यहां मैदान पर अक्सर ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं देखने को मिल जाती हैं.
