मुंबई. कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की आतंकी हमले में नृशंस हत्या का जबरदस्त बदला भारत ने ले लिया है. 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बदले भारत ने 7 मई को पीओके सहित पाकिस्तान के 9 आतंकी कैंपों को तबाह कर डाला. भारत के हमले से बौखलाया पाकिस्तान भारत के सी इलाकों में लगातार बम बारी कर रहा है. हालांकि भारत के मजबूत और डिफेंस की वजह से पाकिस्तान को बड़ा हमला अब तक नहीं कर पाया है लेकिन सीमाएं क्षेत्र के निवासियों को पाकिस्तानी हमले का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लेकिन इन तमाम घटनाक्रमों के बीच बॉलीवुड के मुस्लिम कलाकारों को आश्चर्यजनक रूप से सांप सूंघ गया है. इस पर हैरानी जताते हुए अभिनेत्री फलक नाज ने उन मुस्लिम सितारों पर गुस्सा जताया है, जो मुंह खोलने से कतरा रहे हैं. फलक का कहना है कि पाकिस्तानी फैंस और फॉलोवर्स की नाराजगी मोल लेने से बचने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े मुस्लिम सितारे मुंह खोलने से बच रहे हैं.
फलक ने बनाया वीडियो
फलक नाज वीडियो में कह रही हैं, ‘सभी को सलाम, नमस्ते। उम्मीद है कि जो लोग ये वीडियो देख रहे हैं, वे सभी खैरियत से हैं, जैसे हालात चल रहे हैं हिंदुस्तान के, मैं यही दुआ करूंगी की सभी सलामत रहें. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस वीडियो को बनाने से खुद को रोक नहीं पाई. मैं बड़े अफसोस के साथ कह रही हूं कि मुझे मेरे उन साथी मुस्लिम सितारों पर बहुत गुस्सा आ आ रहा है, जो इस मसले पर अभी तक चुप्पी साधे बैठे हैं. शायद इस डर से कि उनका एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग पाकिस्तान से आता है. उनके फॉलोअर्स न गिर जाएं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की रीच न गिर जाए. उन लोगों को बुरा न लग जाए. मैं ये सोच रही थी कि हमारे देश में जो हिंदू भाई-बहन हैं, वो मुस्लिम पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते हैं? मुझे अभी उसका जवाब समझ में आ रहा है कि वो इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि जब इस तरह के हालात पैदा होते हैं तो मेरे इस तरह के सो कॉल्ड मुस्लिम भाई-बहन हैं, वो ऐसे वक्त में कुछ बोलते ही नहीं है’.

‘कहां है वो मोहब्बत, वो जज्बा?’
फलक ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि यकीन होता नहीं है, बल्कि यकीन दिलाना पड़ता है. वह भरोसा कमाना पड़ता है. शायद यही वजह है कहीं न कहीं कि हिंदू भाई-बहनों को भरोसा नहीं है हमारी कौम पर. बहुत अफसोस है मुझे कि आप बहुत नारे लगाते हैं अपने मुस्लिम होने पर. मगर, मुस्लिम के अंदर तो यह बोला गया है कि सबसे पहले मोहब्बत आप अपने देश से करो. उसके बाद आप बाकी चीजें सोचो. तो कहां है वो मोहब्बत? कहां है वो जज्बा? अगर आप पाकिस्तानी आवाम से इतने ज्यादा ऑब्सेस्ड हैं तो जरा सोचिए उन लोगों से जो बड़े-बड़े पाकिस्तानी एक्टर हैं, जिन्होंने भारत में आकर नाम कमाया है. भारत में बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं. लेकिन वे अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं. तो तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा है? तुम क्यों नहीं अपने देश को सपोर्ट कर पा रहे हो? तुम्हारा देश तो हर तरह से तुम्हारे साथ है. बहुत अफसोस की बात है कि कुछ नहीं बोल रहे हैं’.
यहां के नमक से थोड़ी सी वफा कर लो’
फलन ने फटकार लगाते हुए आगे कहा है कि मेरी फॉलोइंग लिस्ट में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें मैं दो-तीन दिन से फॉलो कर रही हूं. वे हर तरह की स्टोरी डाल रहे हैं, मगर मजाल है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कुछ डाला हो. यही तो वजह है कि हमारे हिंदू भाई-बहन भरोसा नहीं कर पाते हैं इस कौम पर. मैं यह भी बता दूं कि सब ऐसे नहीं होते हैं. अगर इस देश में रह रहे हो तो इस देश के लिए कुछ करो. कहीं तो काम आओ. ये जो प्लेटफॉर्म लेकर बैठे हो, कहीं तो कुछ करके दिखा दो. कहीं तो कोई वीडियो बना दो देश के लिए. मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो उन लोगों तक पहुंचे. इन लोगों का खून खौले. थोड़े ये जलील हों. यहां का खा रहे हो, यहां के नमक से थोड़ी सी वफा कर लो. यही हमारा मजहब सिखाता है. जय हिंद’
समर्थन में आए परेश रावल
मुस्लिम सितारों को लगाई गई फलक की इस फटकार का बॉलीवुड तमाम सितारों ने समर्थन किया है. खासकर परेश रावल ने फलक का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, ‘रेस्पैक्ट’. इसके अलावा देवोलीना ने भी लिखा है, ‘तुम पर गर्व है फलक. जय हिंद’. शीजान खान ने लिखा है, ‘जय हिंद’.