मुंबई. पुणे शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की टीम ने 7 अगस्त 2025 को गस्त के दौरान वाघोली पुलिस थाने की हद से 19 वर्षीय सुरज उर्फ नन्या संतोष गोरे और ओमकार अरूण नादवडेकर को शक के आधार पर हिरासत में लिया था. उक्त युवकों को हिरासत में लेने का टीम में शामिल अधिकारी नितीन चाडगे और निर्णय लांडे का निर्णय एक बड़ा कदम सिद्ध हुआ. क्योंकि नन्या और ओमकार जमानत पर छूटे हिस्ट्रीशीटर निकले. चाडगे और लांडे की टीम को उनकी तलाशी में एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. यूनिट 6 की टीम ने दोनों के खिलाफ वाघोली पुलिस स्टेशन में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 3 (25) तथा मुंबई पुलिस कानून की धारा 37 (1) (3) तथा 135 के तहत मामला दर्ज किया था.
दो और साथी दबोचे गए
नन्या और ओमकार की गिरफ्तारी से उत्साहित यूनिट 6 की टीम ने मामले की और गहनता से जांच शुरू की.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) पंकज देशमुख, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) निखिल पिंगले, एसीपी (क्राइम) राजेंद्र मुलिक तथा क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के पुलिस निरीक्षक वहीद पठान के मार्गदर्शन तथा एपीआई राकेश कदम व मदन कांबले के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी सारंग दले, बालासाहेब सकटे, प्रशांत कापुरे, निलेश सालवे, गिरीष नाणेकर, कानिफनाथ कारखेले, नितीन मुंढे, सुहास तांबेकर, निर्णय लांडे, ऋषीकेश ताकवणे, नितिन धाडगे, सचिन पवार, ऋषीकेश व्यवहारे, शेखर काटे, बालासाहेब तनपुरे, महिला पोलीस अंमलदार नेहा तपकीर, प्रतिक्षा पानसरे, कीर्ती मांदले, सोनाली नरवडे उक्त अपराध की जांच के दौरान टीम ने पुणे स्थित यरवदा के पांडु लमन बस्ती निवासी 24 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ जैक्स शंकर डोडमानी और 19 वर्षीय स्वयं उर्फ अन्ना विजय सुर्वे को गिरफ्तार किया. उनके पास से 3 और देसी पिस्तौल एवं 4 जिंदा कारतूस जब्त किया. बरामद प्रतिबंधित शस्त्रों की कीमत 1,62,000 रुपए आंकी गई है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्डः
आरोपी क्र. 1
1) लोणीकंद पुलिस स्टेशन अपराध क्रमांक 965/2023 धारा मा. ह का 4 (25) सह 37 (1) (3), मुंबई पुलिस कानून 135,
2) लोणीकंद पुलिस स्टेशन अपराध क्रमांक 989/2024, बीएनएस की धारा 118 (1), 115 (2), 352. 3 (5)
आरोपी क्रमांक. 2
1) लोणीकंद पुलिस स्टेशन अपराध क्रमांक 965/2023 धारा मा. ह का 4 (25) सह 37 (1) (3), मुंबई पुलिस कानून 135,
आरोपी क्र. 3
1) लष्कर पुलिस स्टेशन अपराध क्रमांक 14/2024, आईपीसी की धारा 303,34 सहित भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4 (25) सहित मुंबई पुलिस कानून की धारा 37 (1) (3) साहित्वमुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 135
आरोपी क्र. 4
1) येरवडा पु. स्टे. गु. र. क्र. 533/2022, आईपीसी की धारा 302,307,120 (बी),201,141,144,147,148,149 सहित म.पु.का. की धारा 4 (25), 27, 35 सहित धारा 37 (1) (3) सहित 135