मुंबई. सोने की कीमतों में उछाल का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. नए सप्ताह की शुरुआत भी सोने के खरीदारों को कोई राहत नहीं मिली. क्योंकि सोने की कीमतें 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है.
देश में चल रहे शादियों के मौसम के बीच सोना नई ऊंचाइयों पर पहुंचता दिख रहा है. इससे खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लग रहा है. सोने की कीमतों में सोमवार (10 फरवरी 2025) को भी तेजी देखने को मिली. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत में 390 रुपये की वृद्धि हुई है. इससे कीमत 87,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. यही कीमत पिछले महीने 20 जनवरी तक 81,000 रुपए थी. व्यापारियों का अनुमान है कि अगर सोने की कीमत में वृद्धि जारी रही तो यह एक साल में एक लाख रुपए तोला तक पहुंच सकती है.
इसलिए महंगा हो रहा है सोना
संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार बदलने के बाद नीतियों में बदलाव, कनाडा में बैंक ब्याज दरों में कमी और भारत में चल रहा शादी का सीजन सोने की कीमतों में वृद्धि का प्रमुख कारण बन रहा है. इसके कारण बढ़ती कीमतों के कारण वर्तमान में सोने की खरीदारी और बिक्री बहुत कम हो रही है. केवल शादी, मुंजा या अन्य घरेलू कार्यक्रमों जैसी पार्टियों के कारण ही लोग सोना खरीद रहे रहे हैं. सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र की ही ज्यादा मांग देखी जा रही है.
चांदी की कीमत स्थिर
सोने की कीमतों में उछाल के बीच चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चांदी की कीमत सोमवार को भी 96000 रुपए प्रति किलोग्राम ही रही. यदि इसमें जीएसटी जोड़ा जाता है तो इसकी कीमत 98880 रुपए प्रति किलोग्राम होगी.
