. हैदराबाद हाऊस जनता दरबार में प्रातिनिधिक स्वरूप भूखंड का वितरण
· जनता दरबार को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद
· मुख्यमंत्री ने कुल 1 हजार 51 नागरिकों के ज्ञापन स्वीकारें
नागपुर. नागपुर महानगर में कई सालों से अपने हक का मकान हों, ऐसी हजारों झोपडपट्टी धारकों की इच्छा है. वंचित लोगों को भूखंड (पट्टे) वितरण के माध्यम से उन्हें उनके हक का मकान मिल रहा है. शर्तों एवं नियमों की पुर्तता करनेवाला एक भी व्यक्ति मकान से वंचित नहीं रहेगा, जो झोपडपट्टीधारक सरकार के शर्तों तथा नियमों के तहत आते हैं, वें अपने हक के मकान के लिए महानगरपालिका, नझूल विभाग से संपर्क कर सकते है, ऐसी अपील मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को की. हैदराबाद हाऊस में आयोजित जनता दरबार का प्रारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों 7 अलग-अलग झोपडपट्टी में रहनेवाले 21 झोपडपट्टी धारकों प्राथमिक स्वरुप में भूखंड वितरित करके किया गया. उसके बाद उन्होंने जनता के ज्ञापन स्वीकार किए.
इस दौरान विधान परिषद सदस्य संदीप जोशी, विधायक प्रवीण दटके, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल, नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति संजय मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनी, प्रभारी जिलाधिकारी प्रदीप कुलकर्णी, महामेट्रो के महाव्यवस्थापक अनिल कोकाटे आदि उपस्थित थे.
सभी के लिए घर योजना-2022 (सर्वासाठी घरे योजना-2022) के प्रभावी क्रियान्वयन की दृष्टि से नागपुर शहर के नझुल की जगह पर 33 झोपडपट्टी के प्रस्तावों के 3 हजार 714 झोपडपट्टी धारकों का अतिक्रमण नियमानुकुल किया गया है. आज तक मंजुर भूखंड में से 2157 पी.टी.एस झोपडपट्टी धारकों को रसीद दी गई है. लेकिन सदर अकृषिक अदा की जानेवाली रकम रसीद के द्वारा अदा नहीं होने से वितरण शेष है. इस संदर्भ में शिविर लेकर कार्यवाही की जा रही है.
जिलाधिकारी कार्यालय (राजस्व विभाग) नागपुर से 18 झोपडपट्टी में से तुकडोजी नगर, कामगार कॉलोनी, भांडेवाडी इन 3 झोपडपट्टी में कुल 160 झोपडपट्टी धारकों को भूखंड वितरित किए गए. 474 संबधित भूखंड धारकों को चालान की रकम सरकार की ओर से जमा करने के बाद भूखंड वितरित किया जाएगा. इस संदर्भ में दिनांक 20.5.2025 को शिविर आयोजित किया जाने की जानकारी जिला प्रशासन ने बताई है.
शेष चिंचभुवन, शामनगर, गिट्टीखदान, पन्नालाल देशराज नगर, आदिवासी नगर, पुनापुर, वाठोडा, भरतवाडा, हुडकेश्वर, कुराडपुरा, शोभाखेत, बिनाकी, कोष्टीपुरा, ठक्करग्राम व नारागांव इन 15 झोपडपट्टियों में 1121 भूखंड वितरित करना बाकी है, उसमें से 2 झोपडपट्टी में पट्टे वितरण के लिए दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई है.

मुख्यमंत्री ने कुल 1 हजार 51 नागरिकों से ज्ञापन स्वीकारें
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि आम नागरिकों को ऐसा लगता है की जनता दरबार से समस्याओं का निराकरण होता है और उनका यह विश्वास बढ़ रहा है. इसके लिए महीने में एक बार जनता दरबार का कार्यक्रम नागपुर में मुख्यमंत्री इस नाते मैं करता हूं. इसमें प्राप्त लोगों के ज्ञापनों पर गंभीरता से विचार कर पात्र प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिलता है, जो की अच्छी बात है.
हैदराबाद हाऊस में आयोजित जनता दरबार को नागरिकों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. इसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्ग नागरिकों तक, युवाओं से लेकर दिव्यांग व्यक्ति तक सभी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने अपने ज्ञापन दिए. ज्ञापन देने के लिए आनेवाले नागरिकों का धूप से संरक्षण हों, इसी दृष्टि से भव्य पंडाल और कुलर्स की व्यवस्था की गई थी. नागरिकों ने स्वयं अनुशासन का प्रत्यय देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन व शासकीय प्रणाली पर विश्वास मजबूत किया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान कंत्राटी अधिकारी व कर्मचारी समायोजन कृति समिति के शिष्ट मंडल ने भेट लेकर अपने मांगों का ज्ञापन दिया.
महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की
पूर्व सांसद रामदास तडस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की. इसमें संत श्री संताजी महाराज आर्थिक विकास महामंडल जल्द शुरू करना और उस पर समाज के प्रतिनिधि की नियुक्ति करना, पारंपारिक तेल घाणी उद्योग के पुर्नविकास के लिए मध्यप्रदेश, झारखंड, राजस्थान राज्य की तर्ज पर महामंडल का गठन करना, तेलघाणी के खुदरा तेल बिक्री पर सरकार के प्रतिबंध हटाना आदि माँगे शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर की.
इस शिष्टमंडल में पूर्व सांसद रामदास तडस, डॉ. भुषण कर्डिले, गजानन शेलार, संजय विभुते, बलवंतराव मोरघडे, पुष्पाताई बोरसे, अतुल वांदिले, जगदिश वैद्य, कुणाल पडोले, प्रविण बावनकुले, नरेंद्र सुर्यवंशी, भगवान बोरसे यह पदाधिकारी सहभागी हुये थे.