मैच में हार्दिक ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके. सबसे बड़ा झटका उन्होंने शानदार लय में नजर आ रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बोल्ड करके दिया. इसके बाद उन्होंने अर्धशतक बना चुके सऊद शकील को भी पवेलियन भेज दिया. इसी के साथ हार्दिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. यह हार्दिक का 216वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/28 है, जो उनके करियर की इकलौती फाइव-विकेट हॉल है.
टेस्ट:11 मैच, 17 विकेट (औसत: 31.05, बेस्ट: 5/28)
वनडे: 91 मैच, 89 विकेट (औसत: 35.26, बेस्ट: 4/24)
टी20I: 114 मैच, 94 विकेट (औसत: 26.43, बेस्ट: 4/16)
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 10 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट फिगर 2/31 रहा है.

6 गेंद में छूटे 2 कैच
टीम इंडिया ने भले ही यह मैच जीत लिया है, लेकिन बांग्लादेश के साथ खेले गए पिछले मैच की तरह इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग निराशाजनक रही. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जैसे प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ दो आसान कैच छोड़े. हैरानी की बात यह है कि इस बार तो सिर्फ 6 गेंदों के अंदर ही 2 कैच ड्रॉप कर दिए. टीम इंडिया की ऐसी फील्डिंग देखकर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को गुस्सा आ गया क्योंकि उनकी गेंद पर एक कैच हर्षित राणा ने छोड़ा था. ये सब हुआ पाकिस्तान की पारी के 33वें ओवर में. कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बीच बेहतरीन शतकीय साझेदारी हो चुकी थी और टीम इंडिया को विकेट की तलाश थी. फिर इस ओवर की आखिरी गेंद पर रिजवान ने हवा में ऊंचा शॉट खेल दिया और यहीं पर हर्षित राणा कैच लपकने के लिए पीछे की ओर दौड़ पड़े. कैच थोड़ा सा मुश्किल जरूर था क्योंकि उन्हें पीछे की ओर दौड़ते हुए इसे लपकना था लेकिन वो गेंद को सही से जज नहीं कर पाए और फिर डाइव लगाने की गलती कर बैठे. इसके चलते कैच छूट गया. हालांकि अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने रिजवान (46) को बोल्ड कर टीम को कोई भी नुकसान होने से बचा दिया. मगर खराब फील्डिंग का एक और नजारा बाकी था. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने सऊद शकील का कैच गिरा दिया. लॉन्ग ऑन पर तैनात कुलदीप कैच लपकने के लिए थोड़ा धीमे साबित हुए और गेंद तक पहुंच ही नहीं पाए. इसके चलते भारतीय टीम को एक और विकेट मिलने से रह गया. सिर्फ 6 गेंदों के अंदर 2 कैच छूटना निराशाजनक था.