मुंबई. बांद्रा-पूर्व स्थित एक होटल में बुधवार की रात सीट पर बैठने को लेकर दो ग्राहकों में बहस हो गई. इस घटना में एक ग्राहक ने दूसरे ग्राहक को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं.
लोगों में सहनशक्ति घट रही है और आक्रोश बढ़ रहा है. इसका प्रमाण बुधवार की रात बांद्रा-पूर्व के बेहराम पाड़ा स्थित मोहम्मदी होटल में देखने को मिला. निर्मल नगर पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक गेस्ट हाउस में रहनेवाला 24 वर्षीय फैजान खान रात 11.30 बजे मोहम्मदी होटल में खाना खा रहा था. उसी दौरान वहां आए नदीम (काल्पनिक नाम) ने फैजान को अंदर की तरफ खिसकने को कहने लगा. फैजान ने अंदर खिसकने से इनकार कर दिया और नदीम से बोला कि तुम ही अंदर की तरफ बैठ जाओ.
होटल किचन से लिया था चाकू
फैजान का इनकार नदीम को नागवार लगा. वह गुस्से में एकतरफ खड़ा हो गया और फैजान के उठने का इंतजार करने लगा. पुलिस का कहना है कि नदीम ने मौका देख कर होटल किचन से सब्जी काटने वाला चाकू उठा लिया था. बाद में उसने खाना खाने के बाद बाहर निकल रहे फैजान पर उसी चाकू से हमला कर दिया. व्यस्त होटल में घटी इस घटना से पहले तो लोग सकते में आ गए लेकिन बाद में कुछ लोग हिम्मत करके बीच बचाव करने लगी, जिसकी वजह से फैजान की जान बच गई.
आरोपी को पुलिस हिरासत
डीसीपी जोन 8 मनीष कलवानिया ने बताया कि फैजान की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है, जबकि पुलिस ने नदीम को बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने उसे 1 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. नदीम की कोई पुरानी आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं पाई गई है.