मुंबई. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब खेला कतर और यूएई की महिला टीमों के बीच खेले गए टी 20 मैच के दौरान देखने को मिला. मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही यूएई की महिलाओं ने 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बना लिए. लेकिन उसके बाद आश्चर्यजनक रूप से यूएई की सभी दस बल्लेबाज बिना एक भी रन बनाए एक के बाद एक रिटायर्ड हर्ट होती चली गई. ये नजारा देखते क्रिकेट प्रेमी भौंचक्के रह गए.
बैंकॉक में महिला टी20 विश्व कप 2026 एशियाई क्वालीफायर मैच में यूएई ने कतर के खिलाफ सभी 10 विकेट एक ही रन पर गंवा दिए. क्रिकेट के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ होगा जब क्रिकेट के मैदान पर एक मैच में सभी बल्लेबाजों जानबूझकर रिटायर हो गए होंगे. लेकिन इस मैच में यूएई के बल्लेबाजों ने इस मैच को जीतने और सभी अंक प्राप्त करने के लिए एक रणनीति के तहत यह दांव खेल कर सभी को सकते में डाल दिया.
अच्छी स्थिति में थी यूएई
यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाए. इसके बाद पूरी टीम उसी रन संख्या पर वापस पैवेलियन लौट गई. इसकी वजह कतर की गेंदबाजी या फील्डिंग नहीं थी, बल्कि मैच जीतने के लिए यूएई का गेम प्लान था. मैच के दौरान बारिश होने की आशंका निर्माण हो गई. बारिश होने पर मैच ड्रॉ होता तो यूएई को कमजोर कतर के साथ अंक साझा करना पड़ जाता. इसलिए पूरी टीम ने रिटायर होने का निर्णय लिया. यूएई की टीम का निर्णय सही साबित हुआ.
163 रनों से जीती यूएई की महिलाएं
कतर के लिए 192 रन एवरेस्ट जैसा साबित हुआ. 193 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास कर रही कतर की पूरी टीम 11.1 ओवर में महज 29 रन ही बना पाई और इस तरह से यूएई की टीम ने यह मैच 163 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया.