क्रिकेट के मैदान पर फॉर्म वापसी के लिए बीते कई महीनों से संघर्ष कर रहे हिट मेन यानी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा रविवार को इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ फूट पड़ा. कटक के मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण न सिर्फ इंग्लैंड मैच हारा बल्कि टीम इंडिया ने श्रृंखला भी 2/0 से जीत लिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 304 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए रूट ने 69 और डकेट ने 65 रन बनाए.
गिल ने दिया शानदार साथ
मैच को जीतने के लिए 305 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने था. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमने का मौका ही नहीं दिया. रोहित ने 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए चार छक्के और पांच चौके लगाए. रोहित ने 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 90 गेंदों पर 119 रन की शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. रोहित के 119 और गिल की अर्धशतकीय पारी की बदौल टीम इंडिया ने मैच 4 विकेट से जीत लिया.
नहीं चले विराट
मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया. विराट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत को दूसरा झटका लगा. आदिल रशीद ने उन्हें आउट किया.

बने कई रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने कटक वनडे में खेलते ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. वे राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए. मैच में रोहित ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि शुरुआती ओवरों में ही लगातार दो छक्के जड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. रोहित ने एटकिंसन के ओवर में अपने एकदिवसीय करियर का 332वां छक्का लगाया. और इसी के साथ इस उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का दूसरा बल्लेबाज बन गया. रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. गेल के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 331 लगाने का रिकॉर्ड है. जबकि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सर्वाधिक सिक्स मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने अपने करियर के दौरान एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में 351 छक्के जड़े थे. श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम 270 सिक्सर तो वहीं भारत के महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ 229 सिक्स मारने का रिकॉर्ड दर्ज है.
रवींद्र जडेजा ने 73 सेकंड में ओवर खत्म कर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा और 3 विकेट झटके.
रनों के मामले में राहुल को पछाड़ा
इतना ही नहीं रोहित ने अपनी दमदार पारी की बदौल राहुल द्रविड़ को रनों के मामले में पछाड़ने में भी सफल रहे. इस मैच से पहले, रोहित को द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए 22 रनों की जरूरत थी. उन्होंने पांचवें ओवर में साकिब महमूद को छक्का मारकर यह उपलब्धि हासिल की. रोहित अब इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके बाद सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं.
भारत के शीर्ष 5 एकदिवसीय स्कोररः
सचिन तेंदुलकर-18426
विराट कोहली-13906
सौरव गांगुली-11363
रोहित शर्मा-10894
राहुल द्रविड़-10889
जीत का अनोखा कीर्तिमान
रोहित शर्मा 50 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए. इस मामले में शीर्ष पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज है. 50 वनडे मैचों के बाद वह सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में विविएन रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने 36 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस मामले में शीर्ष पर सी लॉयड (वेस्टइंडीज), रिकी पॉटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और विराट कोहली (भारत) मौजूद हैं. तीनों ने बतौर कप्तान 39 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई. दूसरे स्थान पर 37 मैचों में जीत के साथ हैन्सी क्रोनिये का नाम दर्ज है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 37 वनडे मैचों में जीत दिलाई थी. चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही शॉन पोलॉक हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को 34 मुकाबले जिताए.
जो रूट का रिकॉर्ड
इसी तरह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 1700 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा.
