टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में दो दो हाथ करने की तैयारियों में जुटी है. श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को नागपुर में जामथा के वीसीए स्टेडियम में
खेला जाना है. इन मुकाबलों को चैंपियंस ट्रॉफी की रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित और कोहली फिर एक बार मैदान पर वापसी करेंगे. भारत के लिए वनडे सीरीज में रोहित कप्तान होंगे. फैंस बुमराह को फिर एक बार मैदान पर देखने को लिए काफी उत्सुक हैं. टी 20 सीरीज में इंग्लैंड को अपनी फिरकी से तहस-नहस करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी नागपुर में शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम से जोड़ा गया है. तो वहीं इंग्लैंड की वनडे टीम की जोस बटलर के हाथों में है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दोनों टीमें की पूरी कोशिश होगी कि इस सीरीज को अपने नाम करें. हालांकि पांच टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को 4/1 से पटखनी देने के बाद अब टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. टी 20 मुकाबलों में मिली कामयाबी का मनोवैज्ञानिक भारतीय खिलाड़ियों को जरूर मिलेगा.
बहरहाल पहले एकदिवसीय मैच के लिए नागपुर तैयार हो गया है. दोनों टीम के खिलाड़ी नागपुर पहुंच चुके हैं और दर्शक भी बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं. इसका अंदाजा मैच के लगभग 40 हजार टिकटों के बिकने से लगाया जा सकता है.

वनडे मैचों का कार्यक्रम
पहला वनडे – 6 फरवरी (नागपुर)
दूसरा वनडे – 9 फरवरी (कटक)
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है
तीसरा वनडे – 12 फरवरी (अहमदाबाद)
टीम इंडिया फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
इंग्लैंड फुल स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, आदिल राशिद, साकिब महमूद और मार्क वुड।