मुंबई. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टी 20 मैच 150 रन से जीतकर 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली. इस मैच में टीम इंडिया ने 10 का दम दिखाया. संजू सैमसन ने मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया. वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले रोहित शर्मा ने वर्ष 2021 में आदिल राशिद की गेंद पर छक्का लगाया था. इसके बाद यशस्वी जैसवाल ने 2024 में सिकंदर रजा की गेंद पर छक्का लगाया था. मैच में अभिषेक शर्मा ने शतक बनाया. इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों में 50 रन बनाए. यह भी एक रिकॉर्ड है. इससे पहले युवराज सिंह ने भारत के लिए 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. उनके बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने 18 गेंदों में यह कारनामा किया है. अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज टी 20 शतक बनाया. उन्होंने 54 गेंदों में 135 रन बनाए. इंग्लैंड 97 रन पर ऑल आउट हो गया. भारत के 247 रन टी 20 इंटर नेशनल में उसका चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा. भारत ने इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 82 रन बनाए थे. अब इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 विकेट खोकर 95 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा सबसे तेज शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले डेविड मिलर और रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक लगाए हैं. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
अभिषेक के नाम भारत के लिए एक टी 20 मैच में सबसे ज्यादा लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 13 लगाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाम था. उन्होंने 10-10 लगाए हैं. अभिषेक शर्मा एक ही मैच में शतक बनाने और विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने. इससे पहले किसी अन्य भारतीय ने इस तरह की उपलब्धि हासिल नहीं की थी. अभिषेक शर्मा यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
अभिषेक शर्मा टी 20 अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था. उन्होंने नाबाद 126 रन बनाए. अभिषेक शर्मा के नाम अब 135 रन बनाने का रिकॉर्ड है. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने 36 गेंदों में 100 रन बनाए हैं. भारत ने टी 20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 297, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 283, श्रीलंका के खिलाफ 260 और अब इंग्लैंड के खिलाफ 247 रन बनाए. इंग्लैंड भारत से बड़े अंतर से हारने वाली दूसरी टीम बन गई. भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया। 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था.अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है.वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का कमाल
वरुण चक्रवर्ती ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. वरुण ने मैच में कुल 3 विकेट लिए.
