मुंबई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नॉलॉजी (आईआईसीटी) की स्थापना मुंबई के गोरेगांव में की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुंबई देश का मनोरंजन उद्योग का प्रमुख केंद्र है और यह संस्थान भारत के रचनात्मक उद्योग को विश्व स्तरीय मंच प्रदान करेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.
यह घोषणा मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जिओ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘वेव्हज 2025’ कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थापित होने जा रही IICT का उद्देश्य इसे वैश्विक क्रिएटिव हब बनाना है. यह परियोजना केवल महाराष्ट्र तक सीमित न होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगी और देश के क्रिएटिव टेक्नॉलॉजी उद्योग को एक नई दिशा देगी. IICT केवल फिल्म निर्माण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें डिजिटल कंटेंट, वीएफएक्स, एनीमेशन, ऑडियो-विजुअल स्टोरीटेलिंग, मीडिया इनोवेशन और वेब 3.0 तकनीकों से संबंधित अनुसंधान और प्रशिक्षण को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने गोरेगांव की फिल्मसिटी में जमीन आवंटित कर दी है.
मालाड में बनेगा विशाल क्रिएटिव स्पेस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मालाड स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (आईएनबी) के अंतर्गत आने वाली लगभग 240 एकड़ भूमि पर एक भव्य क्रिएटिव स्पेस का विकास किया जाएगा. यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से को-क्रिएशन मॉडल के माध्यम से संचालित की जाएगी.