भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टूर पर जा रही है. 28 जून से शुरू होने वाले पांच टी 20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है. बाएं हाथ की स्पिनर व ऑल राउंडर राधा यादव को टीम इंडिया की ओर से लंदन का टिकट दिया गया है.
बीसीसीआई ने कहा है कि महिला चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शुचि उपाध्याय की जगह राधा यादव को शामिल किया है. शुचि बायीं पिंडली में चोट लगने के कारण दौरे से बाहर हो गई हैं. इस चोट का पता बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में दौरा पूर्व शिविर के दौरान चला.
ऐसा होगा शेड्यूल
महिला टीम का दौरा 28 जून को नॉटिंघम में टी-20 मैच से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 1 जुलाई को ब्रिस्टल में होगा. तीसरा टी-20 मैच 4 जुलाई को ओवल में, चौथा मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में और पांचवां मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में होगा.
तीन वनडे मैच क्रमशः 16, 19 और 22 जुलाई को साउथम्प्टन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाएंगे.
भारत की टी20 टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
भारत की वनडे टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव.