मुंबई. लगभग 70 दिनों तक चले आईपीएल के 18 वें सीजन का धमाकेदार समापन मंगलवार की रात हुआ. इस सीजन में कुल 74 मैच खेले गया. इसमें निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी और पंजाब किंग के बीच खेला गया. कांटों की टक्कर वाले इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग को 6 रनों से हरा दिया.
मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और टीम के अन्य बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत 190 रन बनाए. आरसीबी ने 9 विकेट खोकर पंजाब को 191 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया. दूसरी ओर, भुवनेश्वर कुमार और अन्य गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को पंजाब पर जीत दिलाई. पंजाब किंग 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना पाई. आरसीबी के लिए विराट कोहली (43), फिल साल्ट (16), मयंक अग्रवाल (24), रजत पटिदार (26), लियाम लिविंगस्टोन (24), जितेश शर्मा (24) और रोमारियो शेफर्ड ने 17 रन बनाए. जबकि पंजाब के लिए प्रियांश आर्य (24), प्रभसिम्रान सिंह (26) और जोश इंग्लिश ने 39 रनों का योगदान दिया. तो वहीं शशांक ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या ने 4-0-17-2 का शानदार स्पेल फेंका और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
18 साल का इंतजार खत्म
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए 18वें सीजन के निर्णायक मुकाबले में पंजाब किंग को हराकर आरसीबी आईपीएल का नया चैंपियन बना. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए आरसीबी और उसके कप्तान विराट कोहली को 18 साल इंतजार और संघर्ष करना पड़ा.
रो पड़े विराट
2008 से शुरू हुए आईपीएल के पहले सीजन से 2024 तक के सफर में क्रिकेट के किंग कोहली की टीम 3 बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची लेकिन हर बार जीत उनके हाथ से फिसल गई. 18 वें सीजन में मिले मौके को विराट सेना ने व्यर्थ नहीं जाने दिया. कड़े संघर्षों और 18 साल लंबे इंतजार के बाद मिली इस जीत की खुशी किंग कोहली के आंसुओं के रूप देखने को मिली. दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए. उन्हें मैदान पर बच्चों की तरह रोते देखा गया.
रिकॉर्ड भी बनाया
फाइनल में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरे विराट 35 गेंदों में 43 रन ही बना पाए. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका मारने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में अपनी 43 रन की पारी के दौरान विराट ने केवल तीन चौके मारे. लेकिन पहला चौका लगाने के साथ ही कोहली, धवन से आगे निकल गए. इससे पहले कोहली और धवन 768 चौकों के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर थे. लेकिन अब कोहली के आईपीएल इतिहास में कुल 771 चौके हो गए हैं. विराट ने अपने आईपीएल करियर के 267वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

