आईपीएल का 16वां मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मैच की आखिरी 4 गेंदों तक चले संघर्ष पूर्ण मुकाबले में आखिरकार लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हरा दिया. धमाकेदार मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रनों पर लखनऊ के 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा. यह आईपीएल मे किसी भी कप्तान का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
बेकार हुई पांड्या-सूर्या की मेहनत
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. 2.2 ओवरों में टीम के दो विकेट महज 17 रनों पर आउट हो गए। रोहित शर्मा चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे थे. ऐसे में विल जैक्स को रियान रिकेलटन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आकाश दीप ने उन्हें रवि बिश्नोई के हाथों कैच करा दिया. जैक्स 7 गेंदों पर 5 रन ही बना सके. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने रिकलेटन को पवेलियन की राह दिखाई. वह 5 गेंदों पर 10 रन ही बना सके. दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नमन धीर ने चौथे नंबर के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव के साथ मिल कर अपनी टीम की मैच में शानदार वापसी कराई. नमन 46 रन बनकर आउट हुए तो वहीं सूर्या ने फटाफट 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाई, जो कि मुंबई इंडियंस को तीसरी हार का कारण भी बनी. मैच के अंतिम ओवरों मे बल्लेबाजी करने आए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों मे 28 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन फिर भी उनकी मेहनत बेकार साबित हुई. क्योंकि अंतिम 6 गेंदों पर मुंबई को मैच जीतने के लिए 21 रनों की जरूरत थी लेकिन 6 में से 5 गेंदो पर स्ट्राइक पांड्या को मिलने के बाद भी मुंबई 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. पांड्या ने मैच के आखिरी ओवर पहली गेंद पर सिक्सर मारा तथा उसके बाद की गेंद पर दो रन बतोरे लेकिन बाद की तीसरी और चौथी गेंद डॉट रही अर्थात कोई रन नहीं बना. 5वीं गेंद पर पांड्या सिर्फ 1 रन बना सके तो मैच की आखिरी गेंद पर सैन्टनर कोई रन नहीं बना सके. इस तरह लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान ने मैच के आखिरी एवं निर्णायक ओवर में तीन डॉट गेंदे फेंक कर तथा दो गेंदो मे सिर्फ 3 रन खर्च करके मैच का पासा पलट दिया.
पंत ने फिर किया निराश
कप्तान ऋषभ पंत शुक्रवार को कोई कमाल नहीं दिखा पाए। पंत 6 गेंदों पर दो रन बनाकर हार्दिक का शिकार बने. पवेलियन में पहुंचने पर इस विफलता का गम उनके चेहरे पर साफ देखने की मिला. हालांकि लखनऊ की ओर से मिकर ने अंत में थोड़ा गेम बदला और टीम की रन संख्या को 200 के पार पहुंचाया, एक ऐसा स्कोर जो इकाना की पिच पर कम देखा जाता है. मार्श ने 31 गेंदों पर 60 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए. मार्श के समय धीमे रहे मारक्रम ने बाद में गति पकड़ी और 38 गेंदों पर 53 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए. निकोलस पूरन मात्र 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. आयुष बडोनी ने 19 गेंदों में चार चौकों के सहारे 30 और डेविड मिलर ने 14 गेंदों में तीन चौकों तथा एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर लखनऊ को 200 के पार पहुंचाया.