मुंबई सहित पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार शनिवार को हर्ष और उल्लास से मनाया. इस उपलक्ष्य में कृष्ण मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. मुंबई में शुक्रवार की रात से हो रही भारी बारिश की वजह से बहुत से श्रद्धालुओं ने अपने घरों में ही पूजा अर्चना करके भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया.
मुंबई बना मानवीय पिरामिड बनाने का रिकॉर्ड
जन्माष्टमी पर मुंबई सहित महाराष्ट्र में मानवीय पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर रस्सी के सहारे लटकाई गई दही से भरी मटकी को तोड़ने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. खासकर मुंबई एमएमआर में मनाया जाने वाला दही हांडी उत्सव पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. इस साल दही हांडी उत्सव के दौरान गोविंदाओं ने 10 स्तर वाली मानवीय पिरामिड बना कर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया. जोगेश्वरी के कोंकण नगर गोविंद पाठक ने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक द्वारा ठाणे जिले में आयोजित संस्कृति दही हांडी उत्सव के दौरान 10-स्तरीय मानव पिरामिड बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
95 गोविंदा हुए घायल
मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान कई जगहों पर अप्रिय घटनाएं भी घटित हुई. मुंबई महानगर पालिका के आंकड़ों की माने तो मुंबई में दही हांडी बांधने व तोड़ने के प्रयास में मानवीय पिरामिडों से गिरने की वजह से करीब 95 गोविंदा घायल हुए. जिनमें से एक की मौत हो गई. तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. जबकि 19 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. शेष जख्मी गोविंदाओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. मृतक की पहचान 32 वर्षीय जगमोहन शिवकरण चौधरी के रूप में सामने आई है. चौधरी, मानखुर्द- पश्चिम स्थित महाराष्ट्र नगर इलाके का निवासी था. तो वहीं एक अन्य नाबालिग गोविंदा की गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.
