मुंबई. नवी मुंबई स्थित जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) नौकरी भर्ती के लिए गुजरात में प्रस्तावित साक्षात्कार की योजना रद्द कर दी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात में होनेवाले कथित साक्षात्कार का खुलासा जेएनपीटी के विज्ञापन की प्रति दिखाते हुए किया था. ‘मनसे’ का दावा है कि ‘मनसे स्टाइल’ आंदोलन की चेतावनी के बाद ‘जेएनपीटी’ प्रशासन ने अपना इरादा बदल दिया है.
गुरुवार को महायुति सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे से मुलाकात के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने गुजरात में प्रकाशित किए गए जेएनपीटी के विज्ञापन की प्रति दिखाते हुए दावा किया था कि मुंबई स्थित जेएनपीटी ने नौकरी भर्ती के लिए साक्षात्कार गुजरात में लेने की योजना बनाई है. इसके उपरांत मनसे नेता अविनाश जाधव शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ जेएनपीटी पहुंच गए. वहां उन्होंने जेएनपीटी के अध्यक्ष उन्मेष वाघ से मुलाकात की और मांग की कि जेएनपीटी में होनेवाले सभी साक्षात्कार महाराष्ट्र में ही किए जाने चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने ये मांग भी की कि नौकरी में मराठियों को ही मौका दिया जाना चाहिए. मनसे की ओर से दावा किया गया है कि वाघ ने उनकी मांगों पर सकारात्मक प्रतिसाद दिया है. उन्होंने गुजरात में प्रस्तावित साक्षात्कार रद्द कर दिया है और यह आश्वासन भी दिया कि निकट भविष्य में होने वाली सभी 70 नौकरियों के लिए मराठी युवाओं को ही अवसद दिया जाएगा.
