मुंबई. बीते करीब 24 घंटों से मुंबई में एक बार फिर से बारिश ने जोर पकड़ लिया है. मंगलवार को मुंबई एमएमआर के कई इलाकों में दिन भर में हुई कई बार हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया तो वहीं सड़क और रेल परिवहन पर भी बारिश का असर देखने को मिला. इसी बीच बारिश के कारण कसारा स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन पर भूस्खलन का मलबा गिरने की वजह से दो यात्री घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब लोकल ट्रेन रात करीब सवा नौ बजे मुंबई सीएसएमटी से करीब 120 किलोमीटर दूर कसारा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर प्रवेश कर रही थी. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने मीडिया को बताया कि घायल यात्री को स्टेशन के ड्यूटी कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार दिया. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग स्टाफ ने ट्रैक का निरीक्षण किया और रात 9.35 बजे इसे ट्रेन परिचालन के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया गया. नीला ने बताया कि भूस्खलन उस समय हुआ, जब ट्रेन का तीसरा डिब्बा घटनास्थल से गुज़र रहा था. थोड़ी मात्रा में कीचड़ और पत्थर ट्रेन में घुस गया, क्योंकि उसके दरवाजे खुले थे. उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण लोकल या लंबी दूरी की रेल सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं हुआ.

