मुंबई. भगवान भोलेनाथ की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर बांद्रा – पूर्व के खेरवाड़ी प्लॉट नंबर 111 के पास स्थित शिव शक्ति धाम पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महा शिवरात्रि का महा पर्व भगवान शिव शंकर और मां पार्वती के शुभ विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इसलिए महा शिवरात्रि से एक दिन पहले 25 फरवरी की शाम 5 बजे से शिवशक्ति धाम से भगवान शिव की बारात निकाली गई. इसमें बांद्रा-पूर्व खेरवाड़ी और आसपास की बस्तियों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. तो वहीं 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के दिन महापूजा एवं माता के जगराता का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरी खेरवाड़ी शिवभक्ति में लीन दिखी. अब आज अर्थात 27 फरवरी को महभंडारे के आयोजन के साथ शिवशक्ति धाम पर महा शिवरात्रि की पूजा संपन्न करने की तैयारी मंदिर की देखभाल करने वाले स्थानीय निवासियों ने की है.
