सीएम, डीसीएम, स्कूली शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुंबई. राज्य में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है. पूरे राज्य में 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. परीक्षा के मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने परीक्षा में भाग ले रहे सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए तनाव मुक्त रहते हुए परीक्षा देने का मंत्र दिया.
डीसीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए छात्रों से नकल-मुक्त, भय-मुक्त वातावरण में आयोजित की जा रही परीक्षाओं की अवधारणा को मजबूत करने के लिए पहल करने की अपील की है. शिंदे ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा स्तंभ है. आगामी परीक्षाओं के दौरान, आपको दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ परीक्षा का सामना करना चाहिए. जिला प्रशासन इस मामले में आपके साथ है. उन्होंने कहा कि
शिक्षा केवल अंकों के लिए नहीं है, यह आपके ज्ञान को बढ़ाने और आपके जीवन को आकार देने का एक साधन है. समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी कड़ी मेहनत में विश्वास रखें. ईमानदारी से प्रयास करके सफलता प्राप्त करें.

शिक्षकों से मार्गदर्शन की अपील
डीसीएम शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 100 दिवसीय कार्य योजना कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे के मार्गदर्शन में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को नकल मुक्त, भय मुक्त और स्वस्थ वातावरण में सुचारू रूप से आयोजित करने की संकल्पना तैयार की गई है. ऐसा कहते हुए उन्होंने ने यह भी कहा कि माता-पिता और शिक्षकों को छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहिए और उन्हें मानसिक रूप से तैयार करना चाहिए ताकि उन्हें सकारात्मक वातावरण मिले और उनका आत्मविश्वास बढ़े. जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए तैयारी की है कि जिले के सभी परीक्षा केंद्र कॉपी-फ्री परीक्षा प्रक्रिया के लिए भय-मुक्त और कॉपी-फ्री रहें. तो वहीं छात्रों को दिए गए अपने संदेश में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य में नकल के मामलों को पूरी तरह से रोकने और नकल-मुक्त और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं.
ज्ञान के स्तर को परखने की परीक्षा
मंत्री दादा भुसे ने परीक्षा में भाग ले रहे सभी छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि शांत मन, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ परीक्षा दें. आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता की परीक्षा का समय है. अच्छी तरह से तैयारी करें, आत्मविश्वास, शांत मन और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ परीक्षा दें. परीक्षाएं केवल अंक अर्जित करने की प्रतियोगिता नहीं हैं, बल्कि आपके ज्ञान के स्तर को परखने का अवसर हैं. सरकार, प्रशासन, माता-पिता, शिक्षक और पूरा समाज आपके साथ है. इसलिए बिना किसी तनाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अच्छा प्रदर्शन करें.

11 मार्च तक चलेगी परीक्षा
मंगलवार से शुरू हो रही राज्य उच्च माध्यमिक बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 मार्च 2025 तक चलेगी. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के नौ संभागीय बोर्ड – पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के माध्यम से फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित की जाने वाली उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (ई.12वीं) परीक्षा के लिए कुल 15,05,037 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इनमें 8,10,348 लड़के, 6,94,652 लड़कियां और 37 ट्रांसजेंडर हैं. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि जूनियर कॉलेजों से कुल 10,550 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है और यह परीक्षा राज्य भर में 3,373 मुख्य केंद्रों पर आयोजित जा रही है.