खर्च होंगे 24 करोड़ 93 लाख रुपए
देवरिया. खुखुन्दू- नूनखार – भटनी सड़क बहुत जल्द चौड़ी और सुदृढ़ हो जाएगी. शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास देवरिया जिले के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र चौरसिया के करकमलों से किया गया. इस मौके पर देवरिया के लोकप्रिय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.
- विधायक चौरसिया के प्रयास से 13.20 किलोमीटर सड़क बन रहा टू- लेन
भटनी सिसवा ढाले से लेकर सिसंईं, नूनखार खुखुन्दू तक इस सड़क पर हर दस मीटर में सैकड़ों गड्ढे हो गए थे. इस मुख्य सड़क के खस्ताहाल होने से राहगीरों काफी परेशानी होती थी. इस वजह से खासकर वाहन चालकों का काफी समय और ईंधन बर्बाद होता था. सड़क के निर्माण के लिए क्षेत्र के विधायक चौरसिया ने शासन के साथ लगातार लंबे समय तक पत्र व्यवहार किया. उनके प्रयासों से अब यह सड़क टूलेन होने जा रही है.
50 गांवों को होगा लाभ
क्षेत्र में सड़कों को बेहतर बनाने का संकल्प लिए आगे बढ़ रहे विधायक चौरसिया के प्रयासों से क्षेत्र की एक और सड़क का निर्माण टूलेन हो जा रहा है. सालों से जर्जर पड़ी इस सड़क के निर्माण से करीब पचास से अधिक गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
सड़कों के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
कई मान्यवर रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री नीरज शाही, देवरिया सदर के ब्लॉक प्रमुख पिंटू जायसवाल,जिला पंचायत सदस्य उपेन्द्र त्रिपाठी, अजीत सिंह, बैकुंठपुर मण्डल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, रामपुर कारखाना के मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय, बरियारपुर मंडल अध्यक्ष श्री दिवाकर चन्द्र यादव, नीरज श्रीवास्तव, भैंसाडाबर के प्रधान अच्छेलाल मद्धेशिया, मुहना लाला के प्रधान रमेश यादव, गुड्डू गुप्ता, योगेश प्रजापति, मनन राय, बरकत खान, सुनील मद्धेशिया, रवि मल्ल, विजय पांडेय, प्रेम निवास पांडेय व पार्टी के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में सम्मानित जनता उपस्थित रही.

विधानसभा की सभी प्रमुख सड़कों का टूलेन निर्माण को पूरा कराया जा चुका है. भटनी खुखुन्दू मार्ग लंबे समय से जर्जर हो गया था. टू-लेन सड़क बन जाने से विधानसभा के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
– सुरेंद्र चौरसिया, विधायक -रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र
