मुंबई. शक्ति की उपसाना का पर्व नवरात्रि मुंबई सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के विभाग अध्यक्ष संदीप हुटगी कलीना विधानसभा क्षेत्र में सम्मान नारी शक्ति का आयोजित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के अंतर्गत हुटगी प्रति दिन अपने क्षेत्र के एक वार्ड के अंतर्गत आनेवाले नवरात्र मंडलों की महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित करते हैं. उल्लेखनीय यह है कि महिलाओं का चुनाव लॉटरी के जरिए किया जाता है.
मनसे की ओर से शनिवार को नारी शक्ति का सम्मान कार्यक्रम कालीना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले वार्ड क्रमांक 166 में किया गया, इस दौरान विभाग अध्यक्ष संदीप शिवाजी हुटगी जय संतोषी माता नवरात्रि उत्सव मंडल-रामदास चौक, जय अंबिका सेवा उत्सव मंडल-छत्रपति संभाजी महाराज चौक में लॉटरी निकाल कर महिलाओं को साड़ी भेंट दी. इसी तरह से रविवार को रात 7 बजे वाडेश्वर मित्र मंडल- वाडिया एस्टेट तथा रात 8 बजे गणेश मित्र मंडल, संदेश नगर और रात 9 बजे शिवाजी सेवा मंडल, अलमेडा बाग में उपस्थित 50 से 60 महिलाओं के बीच लकी ड्रा के माध्यम से “साड़ी” शब्द वाली लॉटरी निकाली गई और जिन महिलाओं के हाथ में “साड़ी” शब्द वाली चिट्ठी आई, उन्हें साड़ी देकर सम्मानित किया गया. हुटगी ने बाद में कार्यक्रम की सफलता बनाने में सभी सम्मानित मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों, साथ ही स्थानीय मंडल के कार्यकर्ताओं और सहभागी महिलाओं का आभार माना.
