मुंबई. मुंबईकरों की लाइफ लाइन कही जाने लोकल ट्रेन इन दिनों भीड़ के कारण बढ़ते हादसों की वजह से कुख्यात हो रही हैं. लेकिन लोकल में भीड़ के कारण बेहाल यात्रियों पर चोरों का भी जमकर कहर टूट रहा है. भीड़ का लाभ उठाकर चोर यात्रियों की जेब, उनकी चेन, लैपटॉप और दूसरे कीमती सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं. इनमें यात्रियों का मोबाइल चोरों का सबसे आसान निशाना बन रहा है. इस साल के अब तक के लगभग साढ़े 5 महीनों में चोरों ने लगभग 3249 मोबाइल फोन चुराए हैं. चोरी हुए मोबाइल फोनो में से ज्यादातर का कुछ पता नहीं चल सका है.
बता दें कि रेलवे में मोबाइल चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. 1 जनवरी 2025 से 18 जून 2025 के बीच मुंबई की लोकल ट्रेनों में 3249 मोबाइल चोरी हुए. इनमें से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे पुलिस स्टेशन में 148 ऐसे अपराध हैं जिनका पता लगाया जा चुका है लेकिन जिनका खुलासा नहीं हुआ है. इसी तरह से दादर रेलवे पुलिस स्टेशन में कुल 368, कुर्ला में 293, ठाणे में 288, डोम्बिवली में 43, कल्याण में 316, कर्जत में 48, वडाला में 145, वाशी में 49, पनवेल में 74, चर्चगेट में 25, मुंबई सेंट्रल में 269, बांद्रा में 200, अंधेरी में 191, बोरीवली में 338, वसई रोड में 385, पालघर में 69 मामले लंबित हैं.
यात्रियों के अनुपात में पुलिस बल कम
गौरतलब हो कि मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं. उसके अनुपात में पुलिस बल बेहद कम है. फिलहाल रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 17 रेलवे पुलिस स्टेशनों के कंधे पर है. इसके अलावा आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और एमएसएफ (महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स और होमगार्ड भी स्टेशनों पर तैनात रहते हैं. इसके अलावा 5 और नए पुलिस स्टेशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं.
रेलवे पुलिस का आव्हान
रेलवे पुलिस ने यात्रियों से मोबाइल चोरी की घटनाओं से बचने के लिए सावधान रहने की अपील की है. इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल को सुरक्षित रखने, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चढ़ने और उतरने के दौरान मोबाइल को सुरक्षित रखने, यात्रा के दौरान और विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले समय में मोबाइल उपयोग को नहीं करने अथवा सावधानी पूर्वक करने, सार्वजनिक स्थानों पर यथासंभव मोबाइल का कम इस्तेमाल करने, अपने मोबाइल को सुरक्षित स्थान पर रखने, अजनबियों से सावधान रहने, अर्जेंट कॉल के बहाने मोबाइल मांगने या संदिग्ध तरीके से घूमने या दिखने वालों को सतर्क रहने, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहने तथा कोई घटना होने पर पुलिस को तुरंत चोरी की सूचना देनी चाहिए.
