चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का अभियान गुरुवार को जीत के साथ शुरू हुआ. दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. लेकिन उनका निर्णय गलत साबित हुआ. इस मैच से टीम इंडिया में फिर से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को जोरदार झटका दिया. उन्होंने बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज सौम्या सरकार को शून्य पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया. शमी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने मेहदी अली मिराज को 5 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच करवा दिया. अक्षर पटेल ने भी शमी का अच्छा साथ दिया. जिसकी वजह से बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी महज 35 रनों पर पैवेलियन में वापस लौट गए थे. शुरुआत में लगे बड़े झटकों की वजह से बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 49.4 ओवरों में 228 रन ही बना पाई. अहम मुकाबले में बांग्लादेश को 228 रनों पर रोकने में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल एवं कोच गौतम गंभीर के लाडले गेंदबाज राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका रही. शमी ने 10 ओवरों में रन 53 देकर 5 विकेट झटके तो वहीं राणा ने 3 विकेट झटके. शमी अपने पंच की बदौलत 200 विकट पूरे किए. उन्होंने 5126 वीं गेंद पर 200वां विकेट लिया और सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. शमी ने मिचेल स्टार्क 5240 गेंदों में 200 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि सबसे कम मैचों में 200 विकेट का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के ही नाम पर दर्ज है. मैचों के मामले में शमी पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सकलैन मुस्ताक के साथ दूसरे नंबर पर है.
सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी 5126 गेंदें
मिशेल स्टार्क 5240 गेंदें
सकलैन मुश्ताक 5451 गेंदें
ब्रेट ली 5640 गेंदें
ट्रेंट बोल्ट 5783 गेंदें
वकार यूनिस 5883 गेंदें
सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मिशेल स्टार्क 102 मैच
मोहम्मद शमी 104 मैच
सकलेन मुश्ताक 104 मैच
ट्रेंट बोल्ट 107 मैच
ब्रेट ली 112 मैच
एलन डोनाल्ड 117 मैच
जाहिर से भी आगे निकले
यह पांचवीं बार है जब शमी ने आईसीसी एकदिवसीय मैचों में एक ही मैच में 5 विकेट लिए हैं. वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. ग्लेन मैकग्राथ, शाहिद अफरीदी और मिशेल स्टार्क ने आईसीसी एकदिवसीय प्रतियोगिताओं में 3-3 बार 5-5 विकेट लिए हैं. इतना ही नहीं शमी ने जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी एकदिवसीय प्रतियोगिताओं में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. शमी ने 19 एकदिवसीय मैचों में 60 विकेट लिए हैं. जहीर खान ने 32 एकदिवसीय मैचों में 59 विकेट लिए हैं. जवागल श्रीनाथ ने 37 एकदिवसीय मैचों में 47 विकेट भी लिए हैं.
