मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोग, महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 76.32% और शहरी क्षेत्रों में 45.34% लोग लाभार्थी हैं. इस पर कांग्रेस की मुंबई प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल पूछा है यदि देश में गरीबों की संख्या इतनी ज्यादा है तो 11 साल में आपने किसका विकास किया? सांसद वर्षा ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के दौरान केवल कुछ लोगों का विकास हुआ है, जबकि अधिकांश लोग गरीबी में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार केवल विकास की खोखली बातें कर रही है.
सांसद वर्षा गायकवाड़ द्वारा पूछे गए तारांकित प्रश्न संख्या 194 के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार, महाराष्ट्र में करीब 700.17 लाख लोगों को इस योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न का लाभ मिल रहा है. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनवरी 2025 में 3 लाख 83 हजार 766 टन खाद्यान्न वितरित किया गया है, जिससे महाराष्ट्र की 76.32% ग्रामीण आबादी और 45.34% शहरी आबादी को कवर किया गया है. अनुसूचित जाति / जनजाति / ओबीसी परिवारों सहित प्राथमिकता वाले परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना और राशन कार्ड वितरित किए गए. देशभर में 81.35 करोड़ लाभार्थियों में से 80.56 करोड़ नागरिक मुफ्त खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं.
गरीब-अमीर के बीच खाई और बढ़ी
सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास के बड़े-बड़े दावे झूठे साबित हो रहे हैं. सवाल यह उठ रहा है कि यदि 80 प्रतिशत आबादी को 5 किलो मुफ्त अनाज देना है तो विकास कैसे हुआ? कुछ लोगों के विकास का मतलब समाज के सभी वर्गों का विकास नहीं है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अधिकांश लोग अभी भी गरीबी में जी रहे हैं. सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई 2014 से बढ़ती जा रही है और यह बहुत गंभीर और चिंताजनक मामला है.
वर्षा का आरोप
महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 76 प्रतिशत लोग और शहरी क्षेत्रों में 45 प्रतिशत लोग 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न पर निर्भर हैं.
देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई पिछले 11 वर्षों में बढ़ी है. भाजपा सरकार का विकास केवल मुट्ठी भर अमीर लोगों के लिए है.