मुंबई. जांच एजेंसियों की सख्त जांच के बाद भी मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अपराधियों का प्रवेश द्वार बनता जा रहा है, जहां से तस्कर और घुसपैठिए आसानी से हिंदुस्तान में प्रवेश करते हैं और बाहर भी निकल जाते हैं. इसका खुलासा बीते कुछ दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई एजेंसियों की कार्रवाई से हुआ है. इन कार्रवाइयों में गोल्ड, ड्रग्स, डायमंड की तस्करी के खुलासा के अलावा बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ भी की गई है.
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 28 से 31 जनवरी के बीच एक विशेष अभियान के तहत की गई अलग-अलग 6 कार्रवाइयों में लगभग 50.116 करोड़ रुपए का हीरा, सोना और ड्रग्स जप्त किया गया है. इसमें 50.11 किलोग्राम चरस , 93.8 लाख रुपए मूल्य के हीरे और 1.5 करोड़ रुपए मूल्य का 2.073 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. इन सभी कार्रवाइयों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह फर्जी पासपोर्ट की मदद से विदेश जाने की कोशिश कर रही एक बांग्लादेशी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.
