मुंबई. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशन एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह एक कार के अनियंत्रित होने के बाद अफरातफरी मच गई. स्पीड ब्रेकर पर कार चालक नियंत्रण छूटने के कारण घटित हुए हादसे में दो विदेशी नागरिकों सहित 5 लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 9.30 बजे के दरम्यान नई मुंबई के तुर्भे क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी की मर्सिडीज कार कुछ यात्रियों को छोड़ने के लिए मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर पहुंची थी. गेट नंबर 1 के पास यात्रियों को छोड़ने के बाद वापस लौट रहे कार चालक का स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ गया. इस वजह उसका कार से नियंत्रण छूट गया. चालक के ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर दबाने से अनियंत्रित हुई गेट नंबर 3 से जाकर टकरा गए.

सभी घायल सुरक्षित
दौरान कार की चपेट में आने से 2 विदेशी नागरिक और 3 अन्य कर्मचारी (क्रू मेंबर) घायल हो गए. घायल विदेशी नागरिकों को इलाज के लिए विलेपार्ले पश्चिम स्थित नानावटी अस्पताल ले जाया गया. जबकि क्रू मेंबरों को कूपर अस्पताल में ले जाया गया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. 34 वर्षीय कार चालक परशुराम ददनवारे को सहार पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.