मुंबई. उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सहित राज्य के विभिन्न स्थानीय निकायों के चुनाव की प्रक्रिया 31 जनवरी से पहले पूरी करनी है. प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटा है.
बीएमसी में ‘सहायक आयुक्त’ कैडर में रिक्तियों के लिए एक परीक्षा के बाद महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित चार सहायक आयुक्तों की नियुक्ति के आदेश शुक्रवार (दिनांक 3 अक्टूबर 2025) को बीएमसी एवं प्रशासक भूषण गगरानी के आदेश के तहत जारी किए गए हैं. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक आयुक्त के संवर्ग में नियुक्ति के चार आदेश निम्नलिखित हैं.
1) संतोष गोरख सालूंखे – सहायक आयुक्त, सी विभाग
2) वृषाली पांडुरंग इंगुले – सहायक आयुक्त, एफ दक्षिण विभाग
3) योगेश रंजीतराव देसाई – सहायक आयुक्त, बी विभाग
4) आरती भगवान गोलेकर – सहायक आयुक्त, आर दक्षिण विभाग
सहायक आयुक्त के कैडर में स्थानांतरण आदेश इस प्रकार हैं…
1) नितीन शुक्ला, सहायक आयुक्त (बी विभाग) तथा सहायक आयुक्त के पूर्व (अतिरिक्त कार्यभार) – सहायक आयुक्त (के पूर्व विभाग)
2) संजय इंगले, सहायक आयुक्त (सी विभाग) – नगर अभियंता विभाग में प्रत्यावर्तित
3) महेश पाटिल, सहायक आयुक्त, एफ साउथ डिवीजन-सहायक आयुक्त, एस डिवीजन
4) अलका सासाने, सहायक आयुक्त, एस डिवीजन-सहायक आयुक्त, बाजार प्रभाग 5) मनीष साल्वे, सहायक आयुक्त, आर साउथ डिवीजन-नगर अभियंता प्रभाग
इस बीच, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा बृहन्मुंबई महानगर पालिका में सहायक आयुक्त के कैडर में कुल 14 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी. इनमें से छह उम्मीदवारों को पहले ही सहायक आयुक्त के पद पर तैनात किया जा चुका है. गुरुवार चार और सहायक आयुक्तों को नियुक्ति दी गई है. शेष 4 में से एक उम्मीदवार को अभी तक पिछले पद से मुक्त नहीं किया गया है. एक उम्मीदवार प्रसूति अवकाश पर है. इसके अलावा, दो उम्मीदवार वर्तमान में विभाग संबद्धता प्रशिक्षण ले रहे हैं. विभागीय संबद्धता प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें सहायक आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया जाएगा.
सहायक आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों का लंबे समय तक खाली रहना कोई असामान्य बात नहीं है. तदनुसार, सहायक आयुक्त के पद का प्रभार, जो वर्तमान में खाली है, प्रशासनिक तात्कालिकता और निर्णय के अनुसार उप मुख्य अभियंता कार्यकारी अभियंता के कैडर से संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया है.