मुंबई. एंटॉप हिल पुलिस की हद से गुम हुई 4 वर्षीया बच्ची के अपहरण और कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने मासूम के सौतेले बाप को गिरफ्तार किया है. सौतेले बाप ने कत्ल के बाद मासूम के शव को समुद्र में फेंक दिया था. उसने सोचा था कि समुद्र फेंकी गई शबनम की लाश कभी नहीं मिलेगी. लाश बह कर दूर चली जाएगी. उसे समुद्री जीव जंतु खा जाएंगे. लेकिन समुद्र ने सौतेले बाप के पाप का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया.
वडाला पूर्व निवासी 40 वर्षीया महिला नाजिया शेख ने 15 जुलाई 2025 की रात 12.44 बजे अपने 3 वर्ष 11 महीने की बेटी शबनम (काल्पनिक नाम) की गुमशुदगी की शिकायत एंटॉप हिल पुलिस में दर्ज करवाई थी. नाजिया ने पुलिस को बताया कि 14 जुलाई की रात 8 बजे से 12 बजे के आसपास कोई उनकी बेटी को उठा ले गया. पुलिस शबनम को तलाश कर ही रही थी. इसी दौरान कोलाबा पुलिस थाने की हद में स्थित ससून डॉक के पास एक बच्ची की लाश समुद्र से बरामद हुई. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे, गोपी धनु नामक एक मछुआरे ने सबसे पहले पानी में बहती बच्ची को देखा था. उन्होंने इसकी सूचना कोलाबा पुलिस को दी. जिसके बाद बच्ची को पानी से निकाल कर सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद बच्ची की मौत की पुष्टि हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने मृत बच्ची की शिनाख्त की कोशिश शुरू की. एंटॉप हिल पुलिस थाने की हद में दर्ज शिकायत से मिलान करने के बाद पुलिस ने नाजिया को कोलाबा समुद्र में मिली बच्ची की लाश दिखाई. नाजिया ने मान लिया कि लाश शबनम की ही है.
सौतेला बाप आया रडार पर
लेकिन शबनम की लाश मिलने के बाद उसका सौतेला बाप इमरान रहस्यमयी रूप से लापता हो गया. उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया था. इसके बाद चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत की तर्ज पर पुलिस ने इमरान को ही प्रमुख संदिग्ध मान कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने खंगाली 162 कैमरों की फुटेज
इमरान की तलाश के लिए पुलिस की दस टीमें तैनात की गईं. पुलिस नाजिया के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालते हुए मुंबई और ठाणे के बीच घूमती रही. इस दौरान करीब 162वें कैमरे की फुटेज को खंगालने के दौरान पुलिस की तलाश खत्म हुई. लोअर परेल पश्चिम स्थित वर्ली नाका इलाके में एक बस स्टॉप पर इमरान बस का इंतजार करता मिल गया. वह किसी नए ठिकाने पर भागने की फिराक में था.
मोबाइल मांगती थी मासूम
इमरान ने बताया कि नाजिया एक निजी फर्म में सुरक्षा गार्ड का काम करती है, जबकि वह खुद बेरोजगार है और घर पर ही रहता है. नाजिया का करीब 18 महीने पहले उसके पहले पति से तलाक हो गया था. पहले पति से उसके 4 बच्चे हैं. शबनम उनमें सबसे छोटी थी. इमरान खुद भी शादीशुदा था. 25 मार्च को उसका नाजिया से निकाह हुआ था और करीब महीने भर पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. इमरान का मोबाइल लेकर शबनम रात को 3/4 बजे तक कार्टून देखती रहती थी. इस दौरान नाजिया इमरान को पास फटकने नहीं देती थी. इससे इमरान उस पर खफा रहता था.
ऐसे किया कत्ल
इमरान ने बताया कि 14 जुलाई की शाम के समय वह बाइक पर घुमाने के बहाने शबनम को अपने साथ दक्षिण मुंबई की तरफ ले गया था. वहां वीरान जगह पर मौका पाकर उसने शबनम का गला घोंट दिया और शव को समुद्र में फेंक कर चुपचाप घर चला आया. उस दौरान नाजिया ड्यूटी पर थी. रात में नाजिया के लौटने पर इमरान ने कहा कि शबनम कहीं खो गई है. काफी ढूंढने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. खुद को शरीफ साबित करने के लिए वह शबनम के अपहरण की शिकायत दर्ज करने के लिए नाजिया के साथ खुद भी पुलिस थाने गया था.
