मुंबई. मानसून पूर्व तैयारियों पर महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए. लेकिन पूरा पैसा पानी में व्यर्थ बरबाद हो गया. सरकार और बीएमसी के तमाम दावे खोखले साबित हुए हैं, ऐसे कहते हुए कांग्रेस की मुंबई प्रदेश अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार को बीजेपी, महायुति सरकार और बीएमसी पर जोरदार हमला बोला.
वर्ष ने आरोप लगाया कि सरकार और बीएमसी के कुप्रबंधन तथा भ्रष्ट कार्यशैली की वजह से मुंबईवासियों के सप्ताह की शुरुवात बेहद खराब हुई. सोमवार को बारिश के कारण मुंबईवासियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा. लोग समय पर कार्यालय नहीं पहुंच सके, लोकल ट्रेनें, सड़क परिवहन बाधित हो गए. मुंबई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. इन सब के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार और मुंबई नगर निगम के भ्रष्ट शासन जिम्मेदार है.
मुंबई को बारिश ने रोका
वर्षा ने कहा कि हमेशा चलनेवाली मुंबई को बारिश ने रोक दिया. मुंबई को डूबने के लिए बीजेपी, महायुति और बीएमसी का सत्कार करना चाहिए. बीते तीन वर्षों से ऐसा लगातार घटित हो रहा है. थोड़ी बारिश में मुंबई का डूबना नियति बन गया है. ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. आवागमन बाधित हो गया है. सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है और सड़कों पर जलभराव हो गया है. चाहे वह राज्य की सरकार हो या नगरपालिका प्रशासन. वे सब कुछ पचाते हैं और उनका शो देखते हैं. यह आम बात हो गई है. उनके काम और भ्रष्टाचार ने मुंबई को इतना अस्त-व्यस्त कर दिया कि मुंबई वासियों को अब अपने घरों से बाहर निकलने से पहले दस बार सोचना पड़ता है. आज जो मुंबई वासी अपना घर छोड़ चुके हैं, उन्हें घर जाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
सरकार को फर्क नहीं पड़ता
वर्षा ने कहा कि चाहे राज्य की सरकार हो या बीएमसी प्रशासन, ये लोग भ्रष्टाचार करके और कमीशन खाकर डकार भी नहीं लेते हैं. ये लोग सब कुछ पचा कर हमारा तमाशा देखते हैं. ये सब अब आम बात हो गई है. उनके कमीशन और भ्रष्टाचार ने मुंबई को इस तरह से खोखला कर दिया है कि सरकार और बीएमसी प्रशासन पर अब आलोचनाओं का भी असर नहीं होता है.