मुंबई. जोगेश्वरी में गुरुवार की सुबह 13 मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न मंजिलों पर फंसे कुल 27 लोगों को बचाया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल रहीं.
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10:50 बजे गांधी स्कूल के पास जेएनएस बिजनेस सेंटर की 10 वीं मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते 13वीं मंजिल तक पहुंच गई. जिसकी वजह से इमारत में संचालित होने वाले कार्यालयों में धुआं भर गया. धुएं में दम घुटने से अस्वस्थ महसूस कर रहे 17 लोगों को आस-पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. इनमें से 8 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 9 लोगों का उपचार बीएमसी संचालित एचबीटी अस्पताल में किया जा रहा है. राहत एवं बचत कार्य में जुटे अग्निशमन कर्मियों को वेंटिलेशन के लिए कांच के सामने वाले हिस्से को तोड़ना पड़ा.

दहिसर में पार्टी हॉल हुआ जलकर राख
दहिसर – पश्चिम स्थित मेघा पार्टी हॉल में रात करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई, जिससे पूरा हॉल जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और किसी के घायल या फंसे होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
काशीमीरा में गैस लीकेज से लगी आग
इसी दौरान मुंबई से सटे मीरा रोड अंतर्गत आने वाले काशीमीरा इलाके की एक इमारत में गैस रिसाव के कारण लगी आग में एक महिला झुलस गई. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.
एमएमआर में बड़ी आग की घटनाएं
20 अक्टूबर को दक्षिण मुंबई स्थित कफ परेड इलाके में एक चॉल में आग लगने से 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की झुलसने के कारण मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बीएमसी द्वारा संचालित सैंट जॉर्ज अस्पताल में किया जा रहा है.
19 अक्टूबर की रात वर्ली के महाकाली नगर, नारायण हार्डीकर रोड स्थित एक झोपड़पट्टी में आग लगने की घटना घटी. घटना की जानकारी रात 8:45 बजे मिली और मुंबई अग्निशमन विभाग ने रात 9:06 बजे इसे लेवल-1 आग घोषित किया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मीटर रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी और यह करीब 7 से 8 झोपड़ियों तक सीमित रही.
17 अक्टूबर को अंधेरी (पूर्व) के मिलिटरी रोड पर स्थित एक इमारत में आग लग गई. बीएमसी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 8:10 बजे मारोल, अशोक नगर स्थित केडीएन कंपाउंड में अशोक टॉवर के पास मिलिटरी रोड पर एक मंजिला इमारत के भूतल पर बंद गोदाम में आग लग गई. मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे सुबह 7:55 बजे ही लेवल-1 (लघु) आग घोषित किया और तुरंत बचाव दल रवाना किया.
15 अक्टूबर को गोरेगांव इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के दो सदस्यों को धुएं से दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक अन्य घटना में दक्षिण मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में भी मामूली आग लगने की जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, गोरेगांव स्थित सात मंज़िला इमारत की दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट के बेडरूम में सुबह करीब 4 बजे आग लगी.
13 अक्टूबर को कुर्ला पश्चिम क्षेत्र में सोमवार तड़के लगी भीषण आग में लगभग 20 ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स रखने वाली यूनिटें जलकर खाक हो गईं. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, इस आग की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग की सूचना सुबह 2:42 बजे कपाड़िया नगर में सीएसटी रोड के पास स्थित गुरुद्वारे के नजदीक मिली. आग की तीव्रता को देखते हुए इसे 2:57 बजे स्तर-II घोषित किया गया.
