मुंबई. रंगों के त्योहार होली को वैसे तो एकता और भाई चारे का त्योहार भी कहा जाता है. लेकिन इस त्योहार के मौके पर कुछ लोग शराब आदि का सेवन करके हुड़दंग मचाते हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. ऐसी हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. होली के मौके पर किसी अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए मुंबई महानगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
बता दें कि रंग पंचमी के मौके पर मुंबई महानगर यानी मुंबई शहर और उपनगर में कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. मुंबई और उपनगरों में 7 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 19 पुलिस उपायुक्त और 51 सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा, 1,767 पुलिस निरीक्षक तथा 9,145 अन्य पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.
होली और रमजान एक साथ
होली के त्योहार के दौरान मुंबई में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के एक वजह होली और रमजान का एक साथ आना भी है. होली के मौके पर शराब के नशे में दूसरे मजहब के लोगों को जबरदस्ती रंग लगाने, उकसाने वाली घोषणा बाजी, नारेबाजी के कारण धार्मिक उन्माद बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में शांति, सौहार्द और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मुंबई में संवेदनशील इलाकों में एसआरपीएफ टीम, दंगा नियंत्रण दल, क्यूआरटी दल, बीडीडीएस दल और होम गार्ड को तैनात किया गया है. इसके अलावा, शराब पी कर बाइक और कार एवं दूसरे वाहन चलाने वालों पर पुलिस खास तौर पर नजर रहेगी.
मनचलों पर रहेगी पैनी नजर
लोगों को महिलाओं और खासकर , रंग वाला पानी, गुब्बारा आदि फेंकने के कारण ज्यादातर विवाद होते हैं. कुछ लोग नशे में राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. ऐसी घटनाओं की वजह से होली जैसा पवित्र त्यौहार बदनाम होता है. इसलिए हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने कुछ गाइड लाइन जारी की है. जिनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी पुलिस की ओर से दी गई है.
मुंबई पुलिस ने दिए कई दिशा निर्दश
मुंबई पुलिस के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सार्वजनिक समारोहों में अश्लील गाने, आपत्तिजनक इशारे और नारेबाजी पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसा कोई भी कार्य, जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए, उसे गंभीरता से लिया जाएगा. इसके अलावा, पानी के गुब्बारे फेंकने, जबरन रंग लगाने और पैदल चलने वालों पर रंगीन पानी छिड़कने को भी वर्जित किया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे कृत्य सार्वजनिक शांति को भंग कर सकते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुंबई पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि होली मनाने के नाम पर किसी भी प्रकार के जबरन चंदे इकट्ठा करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने इन दिशा-निर्देशों के पालन में सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को होली समारोहों, आवासीय क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों की निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.