मुंबई. मानसून के आगमन से पहले बेमौसम की बारिश आसमानी आफत के रूप में महाराष्ट्र पर कहर ढा रही है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे किसानों की कमर ही टूट गई है. लेकिन अब ये आसमानी आफत मुंबई तक पहुंच गई है.
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से रह रह कर कभी हल्की तो कभी बारिश हो रही है. लेकिन मौसम विभाग ने अब तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसी के साथ नागरिकों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है कि वे बेहद जरूरी हो तो ही अपने घरों से बाहर निकलें और निकलना पड़े भी तो उचित सावधानी बरतें.
रात में खतरा
मौसम विभाग ने शनिवार की रात 10 बजे के आसपास समुद्र में 4 से 5 मीटर ऊंची लहरों के साथ उच्च ज्वार के आने की आशंका जताई है. इसलिए नागरिकों को समुद्र तट के पास न जाने की चेतावनी भी जारी की गई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (मनपा) ने नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए चेतावनी जारी की है.
ये है बेमौसम बारिश की वजह
कोंकण और गोवा के तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है और यह अगले 36 घंटों के दौरान और तेज हो सकता है. इसलिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. कोंकण क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मराठवाड़ा और विदर्भ में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
समय से पहले आएगा मानसून
इस बीच, इस साल के मानसून के समय से पहले आने की संभावना है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मानसून 25 मई तक केरल पहुंच जाएगा और फिर धीरे-धीरे पूरे देश में फैल जाएगा. इस वर्ष वर्षा भी औसत से अधिक लगभग 107% तकहोने का अनुमान है.
