मुंबई. मुहल्ले की महिला से नाजायज संबंध बांद्रा-पूर्व निवासी एक टेलर के लिए जंजाल बन गया है. प्रेमिका के साथ गुप्त रूप से बनाई गई उसकी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा है. टेलर की शिकायत पर निर्मल नगर पुलिस ब्लैकमेलर की तलाश में जुट गई है.
बांद्रा – पूर्व बेहराम नगर बस्ती निवासी 32 वर्षीय युवक टेलरिंग का काम करता है. उसी दौरान उसकी मुहल्ले की एक महिला से दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती जिस्मानी संबंधों तक पहुंच गई. उनकी रास लीला पिछले कुछ महीनों से बिना किसी बाधा के चल रही थी. लेकिन 3 फरवरी को टेलर को मोबाइल पर आए एक वीडियो की वजह से जोरदार झटका लगा. कथित प्रेमिका के साथ उसके अंतरंग पलों के उक्त वीडियो की वजह से वह पहले काफी डर गया था. लेकिन उसे तब और झटका लगा जब उसके मोबाइल पर कुछ और वीडियो आ गए. सभी वीडियो अलग अलग समय पर बनाए गए थे.

ब्लैकमेलर ने मांगे 70 हजार
वीडियो देख कर घबराए टेलर ने उस नंबर पर कॉल किया, जिस नंबर से वीडियो आया था. तो वीडियो भेजने वाला शख्स पहले टेलर को गंदी गंदी गालियां देने लगा. टेलर ने उससे वीडियो बनाने और भेजने के पीछे की मंशा के बारे में पूछा तो ब्लैकमेलर उससे 70 हजार रुपयों की मांग करने लगा. पैसे देने से इनकार करने पर ब्लैकमेलर उक्त वीडियो को महिला के परिजनों सहित पूरे मुहल्ले में वायरल करने की धमकी देने लगा. इससे घबरा कर टेलर ने निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. अब पुलिस उस नंबर की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है, जिससे टेलर को वीडियो भेजा गया था.