मुंबई : मुंबई महानगरपालिका की स्कूलों में शीघ्रातिशीघ्र अभिभावक संघ (पैरेंट्स एसोसिएशन) की स्थापना कर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद के माध्यम से शैक्षणिक समस्याओं का समाधान किया जाए. इसके साथ – साथ छात्रों और अभिभावकों से भी संवाद किए जाएं, ऐसे निर्देश कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने शिक्षा अधिकारियों को दिए. वालकेश्वर स्थित कवले मठ महानगरपालिका स्कूल में मंत्री लोढ़ा की प्रमुख उपस्थिति में बड़े उत्साह के साथ स्कूल प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया.
मंत्री लोढ़ा ने विद्यार्थियों का शैक्षणिक सामग्री और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति आकर्षण उत्पन्न हो, स्कूल का पहला दिन उनके लिए एक उत्सव बन जाए और यह दिन अविस्मरणीय बनकर रहे, इस उद्देश्य से स्कूल प्रवेश उत्सव के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
हर महीने हो बैठक
इस अवसर पर मंत्री लोढ़ा ने उपस्थित अभिभावकों से संवाद भी किया और उनके सुझावों को भी सुना. उन्होंने यह विश्वास जताया कि अभिभावक संघ की महीने में एक बार शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की जाए, जिससे कई समस्याओं का समाधान संभव होगा. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर, क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले, स्वातंत्र्यवीर सावरकर और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जैसी कई महान विभूतियों ने महाराष्ट्र की भूमि पर जन्म लिया, उनके कार्य और योगदान की जानकारी नई पीढ़ी को मिले, इसके लिए महीने में एक बार स्कूलों में विशेष प्रबोधनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी मंत्री श्री लोढ़ा ने शिक्षा अधिकारियों को दिए.
मंत्री से मदद का विश्वास
मंत्री लोढ़ा के प्रयासों से महानगरपालिका स्कूलों में आईटीआई के चयनित ट्रेड्स के पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, ऐसी जानकारी इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कंकाल ने दी। भविष्य में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कौशल विकास मंत्री निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे, ऐसा दृढ़ विश्वास भी कंकाल ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त मनीष वलांजू, कवले मठ महापालिका स्कूल की प्रशासनिक प्रमुख सायली पाटील तथा पालिका के डी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.